IPL2021: दिल्ली के अमित मिश्रा पड़े मुंबई के महारथियों पर भारी,शानदार गेंदबाजी से बनाया ये खास रिकॉर्ड
मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए अनुभवी अमित मिश्रा की खतरनाक गेंदबाजी ने मुंबई के बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी. इस वेटरन लेग स्पिनर ने मैच में अपनी फिरकी का जादू चलाया और 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके जिसके वजह से मुंबई इंडियंस की पारी 20 ओवर में सिर्फ 137/9 तक पहुँच पाई.
मिश्रा ने अपनी गेंदबाजी प्रदर्शन से आईपीएल में नए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. 38 वर्षीय लेग स्पिनर, बतौर भारतीय गेंदबाज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (164) लेने वाले गेंदबाज बने हैं. वही आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा (170 विकेट) को पीछे करने के लिए सिर्फ 6 विकेट दूर हैं.
मिश्रा ने आज 5 वीं बार 1 मैच में 4 विकेट लेने का कारनामा किया और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 4 विकेट निकालने के मामले में वह तीसरे स्थान पर हैं. उनसे ज्यादा सुनील नारायण और लसिथ मलिंगा ने क्रमशः 7 बार यह उपलब्धि हासिल की है.
ऐसे किए मिश्रा ने 4 शिकार
सबसे पहले, रोहित शर्मा की पिटाई के बाद, उन्होंने 10 वीं गेंद पर उन्हें आउट कर दिया. यह 7 वीं बार था जब अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा की 17 पारियों में विकेट चटकाए. रोहित शर्मा के विकेट से दिल्ली के खिलाड़ियों में धूम मच गयी.
फिर, चेपॉक विकेट पर टर्न का उपयोग करते हुए, मिश्रा ने हार्दिक पांड्या को पहली गेंद पर वापस भेजा, क्योंकि ऑलराउंडर ने पहली गेंद पर लेग स्पिनर को छक्का मारने की कोशिश की.
जल्द ही, मिश्रा ने एक और पावर-हिटर किरोन पोलार्ड को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने भी मिश्रा को हल्के में लेने की कोशिश की और उनकी फिरकी का शिकार हुए और विकेटो के सामने पाए गए.
इसी कड़ी में उनके चौथे शिकार युवा इशान किशन थे जिन्हें अनुभवी ने बोल्ड किया. इसी के साथ उन्होंने अपने 4 विकेट पूरे किए और 14 साल के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुँच गए.
हालाँकि मिश्रा ने ऐसा कारनामा पहली बार नही किया हैं इससे पहले भी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आईपीएल 2013 में था जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 6.35 की प्रभावशाली इकोनॉमी के साथ 17 मैचों में 21 विकेट हासिल किए थे.
अगर हम मिश्रा के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करे तो उन्होंने 152 मैचों में 7.35 के इकॉनमी रेट के साथ 162 विकेट लिये हैं.
यह भी पढ़े :IPL 2021 - दिल्ली के इस स्टार गेंदबाज ने किया बायो-बबल में प्रवेश, कोरोना से थें पीड़ित