{"vars":{"id": "109282:4689"}}

ईशान-अय्यर का धमाका! अफ्रीकाई गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई करते हुए ठोका पचासा, देखें वीडियो

 

IND vs SA 2nd ODI: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच (IND vs SA) खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत के दो बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी. इन दोनों बल्लेबाजों की पारियों की बदौलत भारत मैच जीतने में कायम रही. भारततीय टीम जब साउथ अफ्रीका से जीत के लिए मिले 279 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. तब एक समय भारत ने 8.5 ओवर में 48 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए. इसके बाद तीन नंबर बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन (Ishan Kishan) और चार नंबर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए साउथ अफ्रीका टीम के होसले पस्त कर दिए.

ईशान किशन ने लगाया अर्धशतक

ईशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 50 रन की अर्धशकीय पारी खेली. ईशान ने इसके साथ ही अपनी तीसरा अर्धशतक पूरा किया. इस मैच में ईशान किशान ने 84 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान किशन ने 4 चौके और 7 छक्के भी लगाए. ईशान का स्ट्राइक रेट 110.71 का रहा. ईशान दुर्भाग्यशाली रहे और 7 रन से शतक से चुक गए.

ईशान ने ठोके गंगनचुंबी छक्के

ईशान ने अपनी इस पारी के दौरान साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज को मिड विकेट पर एक शानदार छक्का जड़ डाला. इस वीडियो में आप ईशान को छक्का लगाते हुए देख सकते हैं. इस छक्के के दौरान ईशान ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए बेहतरीन हिट लगाया.

https://twitter.com/kdyaadav/status/1579105446648246273?s=20&t=rlku-dAIa4li3IexKglxew

ईशान ने कुटा धमाकेदार छक्का

भारत की पारी के 31वें ओवर में ईशान किशान ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को मिड विकेट के उपर से एक धमाकेदार छक्का लगाया. नॉर्टजे ने ईशान को शॉट पिच गेंद डाली. ईशान ने गेंद को कंधों की ओर आता देख तेजी के साथ फुल शॉट लगा दिया. जिसके बाद बॉल स्टेडियम के बाहर जाती हुई नजर आई.

https://twitter.com/ArchanaOhol/status/1579115946983141376?s=20&t=rlku-dAIa4li3IexKglxew

श्रेयस अय्यर का दिखा जलवा

भारत की जीत में श्रेयस अय्यर ने भी अहम योगदान दिया. श्रेयस अय्यर ने 48 गेंदों में 50 रन की अर्धशकीय पारी खेली. ये अय्यर के वनडे करियर का 13वां अर्धशतक था. ताजा समाचार लिखे जाने तक अय्यर ने 84 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 78 रनों की पारी खेल ली है.

इस पारी के दौरान जब भारतीय टीम अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी. तब श्रेयस अय्यर ने क्रीज पर आकर ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि शानदार चौके भी लगाए. अय्यर ने 11वें ओवर में प्वाइंट्स की ओर एक शानदार चौका लगाया. इसकी अगली ही गेंद पर अय्यर ने कवर्स की ओर एक दर्शनीय कवर ड्राइव लगाया. जो देखने लायक था.

https://twitter.com/CricTelegraph/status/1579099152667283456?s=20&t=rlku-dAIa4li3IexKglxew

मैच का पूरा हाल

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए हैं. इस मैच में भारत को जीतने और वनडे सीरीज बचाने के लिए 279 रन की जरूरत थी. जिसके जबाव में भारत ने 35 ओवर में 3 विकेट पर 210 रन बना लिए हैं.

साउथ अफ्रीका के लिए एडम मारकरम ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए तो वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए. जबकि भारत के लिए ईशान किशन ने 93 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से कगीसो रबाड़ा और वेन पार्नेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: सिराज की इस गलती पर रोहित ने जोड़े हाथ, रूसो ने कूट डाले 8 गगनचुंबी छ्क्के देखें VIDEO