'Jab we Met Spike’ जानिए कैसे अपने पालतू कुत्ते से मिले सचिन, यहाँ देखें वीडियो
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को हर कोई पूजता हैं. हाल ही में भारत रत्न ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया हैं.
जिसमे उन्होंने अपने पालतू कुत्ते spike के मिलने की कहानी को बताया हैं और सचिन के इस वीडियो को लाखों लोग पसन्द कर रहे हैं.
ऐसे मिले Sachin और Spike
सचिन द्वारा सांझा की गयी वीडियो एक काले कुत्ते के खेलते हुए खुलती हैं और बाद में इसमें मुर्गियों के साथ खेलते हुए नज़र आता हैं.
वीडियो में आगे मास्टर ब्लास्टर बताते हैं की आखिर कैसे वे अपने पालतू कुत्ते से मिले.
14.8 करोड़ का किया है निवेश
बता दे कि हाल ही में सचिन ने 14.8 करोड़ का जेटसिंथेसिस जो पुणे की कंपनी है उसमें निवेश किया हैं और भारत के अलावा इसके जापान, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, अमेरिका में ऑफिस हैं.
निवेश के साथ तेंदुलकर के साथ कंपनी के संबंध और मजबूत हुए हैं. दोनों के बीच पहले ही डिजिटल क्रिकेट डेस्टिनेशन ‘100एमबी’ और इमर्सिव क्रिकेट गेम – ‘सचिन सागा क्रिकेट’ और ‘सचिन सागा वीआर’ के लिए एक जॉइंट वेंचर है.
ये भी पढ़ें: Mahi’s New Look, ‘फॉक्स हॉक’ हेयरकट से सोशल मीडिया पर मचाई धूम