जेम्स एंडरसन ने गुस्से में अश्विन की तस्वीर के किए टुकड़े-टुकड़े, वायरल वीडियो में यूज़र्स ने लगाई क्लास
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने मेजबान देश को 151 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच के दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी तनाव भरा माहौल देखने को मिला था. मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) से भी उलझते हुए देखा गया था. फ़िलहाल टीम इंडिया मौजूदा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से हेडिंग्ले में खेला जाना है.
वहीं इस बीच एंडरसन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वे टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) की फोटो के साथ घटिया हरकत करते दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है आईपीएल 2019 के दौरान आर अश्विन ने इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर को मांकडिंग तरीके से आउट किया था. हालांकि नियम अनुसार, अंपायरों ने बटलर को आउट करार दिया था. इस घटना के बाद काफी विवाद हुआ था. इसी के बाद बीबीसी के कार्यक्रम के दाैरान जेम्स एंडरसन आर अश्विन की फोटो टुकड़े-टुकड़े करते दिखाई दिए थे. वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने एंडरसन की जमकर क्लास भी लगाई है.
जान्हवी नाम की एक यूजर ने इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'वे यह करते हैं. फिर उनके फैंस स्पिरिट ऑफ क्रिकेट की बात करते हैं. न जाने वे कितने नीचे गिर सकते हैं! जब मैंने कहा कि अंग्रेज भारतीयों (कोहली और बुमराह विशेष रूप से) से स्लेजिंग पाने के लायक हैं, तो मेरा मतलब यही था और ठीक भी यही है.'
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG- मोहम्मद सिराज पर आया पाकिस्तानी पत्रकार का दिल, बताया वर्ल्ड क्लास गेंदबाज