IPL 2022: IPL के नए नियमों पर Rajasthan Royals के खिलाड़ी ने उठाए सवाल, जानें पूरा मामला

 
IPL 2022: IPL के नए नियमों पर Rajasthan Royals के खिलाड़ी ने उठाए सवाल, जानें पूरा मामला

आईपीएल (IPL 2022) की शुरूआत 26 मार्च से होने वाली है. इस बार लीग स्टेज में 10 टीमें कुल 70 मुकाबले मुंबई और पुणे में खेलेंगी. आईपीएल के सीजन 15 में बीसीसीआई ने नए नियम लागू कर दिए हैं. जिनमें कैच आउट, डीआरएस, कोविड-19 और सुपर ओवर आदि से जुड़े नियम शामिल हैं.

विश्व क्रिकेट में मेलबोर्न क्रिकेट क्‍लब (MCC) ने हाल ही में ये नए नियम लागू किए हैं. जिनका अब साफ तौर पर खिलाड़ियों द्वारा विरोध भी किया जाने लगा है. इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के न्यूजीलैंड मूल के ऑलराउंडर जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) ने नाराजगी जाहिर की है.

WhatsApp Group Join Now

मुझे ये नियम पसंद नहीं आया - नीशम

नीशम ने कैच आउट नियम में बदलाव किए जाने को लेकर ट्वीट कर कहा है कि मैं वास्तव में इसकी असली वजह नहीं समझ पा रहा हूं. क्या यह नियम कभी भी कोई परेशानी की वजह रहा है. बदलाव के बाद इस नियम से उस बल्लेबाज को समस्या होगी जो मैच की परिस्थितियों से वाकिफ नहीं है. मुझे ये नियम बिल्कुल पसंद नहीं आया है।

https://twitter.com/JimmyNeesh/status/1503934970221699074?s=20&t=ruBJu2u1FWyOZ4BpoX5QWg

कैसा होगा कैच आउट नियम बदलाव के बाद

इस बार आईपीएल में एमसीसी (MCC) द्वारा दिए गए नए नियम भी फॉलो किए जाएंगे. इसके तहत पहले अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होता था और उसी वक्त दोनों बल्लेबाज क्रीज एक्सचेंज कर लेते थे तो नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़ा बल्लेबाज ही गेंद को खेलता था. अब नए नियम के तहत कैच आउट होने पर जो नया बल्लेबाज आएगा वो ही गेंद को खेलेगा. लेकिन अगर आउट होने वाला बल्लेबाज ओवर की अंतिम गेंद पर पवेलियन लौटा है तो नए ओवर की अगली गेंद नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़ा बल्लेबाज ही खेलेगा.

ये भी पढ़ें : IPL 2022: Delhi Capitals के लिए खतरे की घंटी, YOYO टेस्ट में फेल हुए पृथ्वी

जरूर देखें : Women Cricket World Cup: इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कायम हुए नए रिकॉर्ड

https://www.youtube.com/watch?v=3RGyb_-oZts

Tags

Share this story