क्या वास्तव में Jasprit Bumrah खेल के मामले में हैं उन्नीस, क्यों ये दिग्गज कर रहा है इतना बड़ा दावा, जानें

 
क्या वास्तव में Jasprit Bumrah खेल के मामले में हैं उन्नीस, क्यों ये दिग्गज कर रहा है इतना बड़ा दावा, जानें

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के अनुभवी और डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के फैंस काफी लंबे समय से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में उनकी टीम में कब तक वापसी होती है. ये कहना अभी जल्दबाजी होगा. बुमराह जुलाई 2022 में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वो टीम में टी20 वर्ल्ड कप से पहले आए और आते ही टीम से बाहर हो गए.

बुमराह को लेकर इस वक्त पाकिस्तान और हिंदुस्तान के फैंस के बीच जंग छीड़ चुकी है. जहां पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने एक अजीबो-गरीब बयान से एक बार फिर से बुमराह पर निशाना साधा है. इससे पहले भी बुमराह पर ये खिलाड़ी हैरतअंगेज बयान दे चुका है. तो आज हम आपको इन तो बेतुके बयानों के बारे में बताने वाले हैं.

WhatsApp Group Join Now
क्या वास्तव में Jasprit Bumrah खेल के मामले में हैं उन्नीस, क्यों ये दिग्गज कर रहा है इतना बड़ा दावा, जानें

अब्दुल रज्जाक ने बुमराह पर दिया बेतुका बयान

इन दिनों बुमराह मैदान पर भी नहीं हैं. जिसके बावजूद भी उन्हें पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह को लेकर बेतूका बयान दिया है. शाहीन अफरीदी जसप्रीत बुमराह से काफी बेहतर गेंदबाज हैं. शाहीन अफरीदी का स्तर जसप्रीत बुमराह से काफी ऊपर है.

https://www.youtube.com/watch?v=R-R5ByJ2Snc

इससे पहले भी रज्जान ने 2019 में बुमराह को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया था. उस वक्त उन्होंने कहा था कि, मैंने दिग्गज गेंदबाज जैसे ग्लेन मैकग्रा और वसीम अकरम के विरुद्ध खेला हैय इसलिए जसप्रीत बुमराह मेरे सामने बहुत ही छोटे गेंदबाज हैं. मैं उनको आसानी से खेल सकता हूं.

https://www.youtube.com/watch?v=1xmh6T971-Q

अब्दुल रज्जाक बुमराह को लेकर ऐसा बेतुका बयान दूसरी बार दे रहे हैं. इससे उनकी मानसिक स्थिति और सोच का पता चलता था. जसप्रीत बुमराह विश्व के नंबर 1 गेंदबाज भी रह चुके हैं. इसके साथ ही बुमराह अपने आप में बेहतरीन गेंदबाज हैं. उनकी तुलना किसी से इस तरह करना एक गलत बात है.

https://twitter.com/TarunSinghVerm1/status/1619982062685130752?s=20&t=MHNfGPHHtqJ5Zrq1EsrRRw

क्या पूरी तरह फिट हैं बुमराह

जिसके बाद जसप्रीत बुमराह अब तक पीठ में चोट से उभर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपने सारे टेस्ट पास कर लिए हैं. ऐसे में एनसीए से तो उन्हें फिटनेस की क्लिन चीट मिल गई है. लेकिन क्या बुमराह मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं. ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है. क्योंकि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भी टीम में जगह नहीं दी गई है.

कैसे लगी थी बुमराह को चोट

जसप्रीत बुमराह जुलाई में इंग्लैंड दौरे के बाद से ही बैक इंजरी से जूझ रहे थे. जिसके बाद टी20 वर्ल्ड कप से पहले बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर बताया गया था. जिसके बाद से अब तक बुमराह को मैदान पर वापस मैच खेलते हुए नहीं देखा गया है. अब बुमराह की चोट क्या है इसके बारे में भी जानते हैं. इस स्ट्रेस फ्रैक्चर का इलाज सिर्फ आराम है. जो जसप्रीत बुमराह काफी समय से कर रहे है. अब वो कब मैदान पर वापस आएंगे ये दिलचस्प बात होगी.

क्या है स्ट्रेस फ्रैक्चर

हमारी हड्ड‍ियां जिंदा टिश्‍यू के सामान हैं. ऐसी हालत में अगर हड्ड‍ियां पर अत्‍यधिक दबाव आता है. जिससे ज्‍वलनशील कोशिकाओं का बढ़ना और हड्ड‍ियों में सूजन आ जाती है. इस स्थिति को बोन स्‍ट्रेस इंजरी या स्‍ट्रेस रिएक्‍शन कहते हैं. स्‍ट्रेस रिएक्‍शन का जब ध्यान ना दिया जाए तो ऐसी स्थिति में हड्डी की बाहरी मोटी परत- कॉर्टेक्‍स फट जाती है. हड्डी की इसी चोट को स्‍ट्रेस फ्रैक्‍चर कहते हैं.

  • हड्डी में छोटी दरार हो जाती है
  • एथलीट और खिलाड़ियों में आम
  • लापरवाही नहीं की जा सकती
  • आराम की सख्त हिदायत
  • सर्जरी की जरूरत नहीं
  • 6-8 हफ्ते लगते हैं
  • सबसे अच्छा इलाज रेस्ट
क्या वास्तव में Jasprit Bumrah खेल के मामले में हैं उन्नीस, क्यों ये दिग्गज कर रहा है इतना बड़ा दावा, जानें

स्‍ट्रेस फ्रैक्‍चर होने की क्या होती है वजह

स्‍ट्रेस फ्रैक्‍चर का संबध हड्डी पर अचानक से लगने वाली ताकत से जुड़ा हुआ है. जब हड्डी के उस हिस्‍से पर लोड पड़े जो लगाई गई ताकत को अब्‍जॉर्ब और ट्रांसमिट ना कर सके तो ऐसे में स्‍ट्रेस फ्रैक्‍चर हो जाता है.स्‍ट्रेस फ्रैक्‍चर गेंदबाजी करते समय फ्रंट फुट पर बहुत ज्‍यादा दबाव पड़ता है से भी हो जाता है. कुछ लोगों में खराब बोन डेंसिटी के चलते विटामिन डी और कैल्शियम का पर्याप्‍त अब्‍जॉर्बशन/प्रोडक्‍शन नहीं होता है. ये भी इसका एक कारण हो सकता है.

ये भी पढ़ें : बुमराह का दोषी कौन! सबके मन में हैं ये सवाल, कहां मिलेगा इनका जबाव..

Tags

Share this story