India vs England: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ चौथा और फाइनल टेस्ट नहीं खेलेंगे. उन्होंने निजी कारणों से बीसीसीआई से छुट्टी मांगी है. चौथे टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह किसी और खिलाड़ी को नहीं जोड़ा जाएगा. चौथे टेस्ट में उनकी जगह उमेश यादव या मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है.
बतादे कि भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 4 मार्च से खेला जाएगा. भारत सीरीज में अभी 2-1 से आगे है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को आखिरी टेस्ट सिर्फ ड्रॉ करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Yuvraj Singh ने टीम इंडिया की ज़बरदस्त जीत पर उठाये सवाल लेकिन हो गए ट्रोल