Jasprit Bumrah ने अभ्यास मैच में किया शानदार प्रदर्शन, क्या हो चुके हैं इंडिया की तरफ से खेलने के लिए पूरी तरह फिट?

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. ये अपडेट बीसीसीआई की ओर से दिया गया है. आपको बता दें कि टाईम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं. उन्हें भारत और आयरलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जाएगा. रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने बंगलुरू के अलूर क्रिकेट ग्राउंड में इंट्रा स्क्वाड अभ्यास मैच भी खेला है. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी भी की है. इस दौरान वो मुंबई के युवा बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए नजर आए.
दरअसल बुमराह लगभग पिछले 1 साल से टीम से बाहर है. उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी. इसके बाद लगभग 10 महीनों उन्होंने अपनी रिकवरी के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में दिए हैं. बुमराह जब से चोटिल हुई हैं उसके बाद से पहली बार उन्होंने किसी अभ्यास मैच में गेंद डाली हैं. इस अभ्यास मैच में उन्होंने 10 ओवरों में 34 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
बुमराह ने मुंबई के सलामी बल्लेबाजी अंगकृष रघुवंशी को 0 के स्कोर पर आउट किया. बुमराह के साथ-साथ अभ्यास मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने भी गेंदबाजी की है. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 2 मेडन ओवर डाले और 34 रन दिए. इस दौरान उन्होंने भी 1 विकेट हासिल किया. प्रसिद्ध कृष्णा काफी लंबे समय से चोटिल हैं और इन दिनों एनसीए में पसीना बहा रहे हैं.
एनसीए ने बुमराह और कृष्णा के लिए अभ्यास मैच आयोजित किया था. इस मैच के द्वारा उनके प्रदर्शन का आंकलन किया गया. मुंबई की सीनियर टीम बंगलुरु में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की निगरानी में पिछले 2 हफ्तों से वहां रूकी हुई है. इन दोनों तेज गेंदबाजों की वापसी से टीम को एशिया कप और वर्ल्ड कप में काफी ज्यादा मजबूती मिल सकती है.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव