Jasprit Bumrah आज रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करने वाले बन सकते हैं पहले भारतीय क्रिकेटर

Jasprit Bumrah: भारत टी20 टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास आयरलैंड के दौरे पर इतिहास रचने का मौका है. इस सीरीज में बुमराह ने चोट के बाद वापसी करते हुए कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने अब तक हुए दो मैचों में शानदार गेंदबाजी की है और दो मैचों में 4 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. बुमराह ने पहले ही मैच के पहले ओवर में 2 विकेट हासिल किए हैं. चोट के बाद वापसी करते हुए बुमराह ने एक ही ओवर में 2 विकेट हासिल कर लिए थे. इस सीरीज में बुमराह ने गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी अहम रोल निभाया है.
बुमराह रच सकते हैं इतिहास
जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए पहली बार टी20 क्रिकेट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है. इस दौरान उन्होंने पहले मैच को 2 रनों से जीत लिया और दूसरे मैच में आयरलैंड की टीम को 33 रनों से मात दे दी. अब जसप्रीत बुमराह के पास मौका होगा कि वो बतौर कप्तान अपनी पहली टी20 सीरीज ना सिर्फ जीते बल्कि सीरीज में तीनों मैच जीतकर क्लीन स्विप कर इतिहास भी रच दें.
पहले कप्तान हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह भारत की टीम के पहले गेंदबाज हैं जिन्हें टी20 क्रिकेट में टीम का कप्तान बनाया गया है. बुमराह से पहले किसी भी गेंदबाज को टी20 की कप्तानी नहीं मिली है. बुमराह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में कप्तानी करने वाले 11वें टी20 कप्तान बन गए. बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज कप्तान हैं जो तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरूआती 2 मैच जीत चुके हैं और अब क्लीन स्विप करने की दहलीज पर हैं.
टेस्ट में पहले कर चुके हैं कप्तानी
जसप्रीत बुमराह ने साल 20222 में जुलाई के महीने में रोहित शर्मा के मौजूद ना होने पर इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में कप्तानी की थी. वो भारत के 36वें टेस्ट कप्तान बने थे. उनसे पहले बतौर तेज गेंदबाज 1987 में कपिल देव ने भारत की कप्तानी की थी.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर