IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने बनाया ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड जो किसी बुरे सपने जैसा होगा साबित, जानें

 
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने बनाया ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड जो किसी बुरे सपने जैसा होगा साबित, जानें

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अक्सर बॉल से जादू बिखेरते हुए नज़र आते हैं लेकिन बैट से वे अक्सर फिसड्डी साबित होते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज में उन्होंने कुछेक अच्छी पारियां खेली खेली थी लेकिन बैटिंग उनके बस की बात नहीं है. यह हम नहीं बल्कि उनकी बैटिंग आंकड़े देखने पर पता चल जाता है. दरअसल बुमराह (Jasprit Bumrah) मैच के पहले दिन आज 10वें नंबर पर बैटिंग करने आए और बिना खाता खोले आउट हो गए. गौरतलब है यह इस साल रिकॉर्ड सातवां मौका है जब जसप्रीत बुमराह शून्य के स्कोर पर पैवेलियन लौटे हैं.

जसप्रीत बुमराह आज डायमंड डक (Diamond Duck) का शिकार बने हैं. बतादें, डायमंड डक यानी बिना एक भी गेंद खेले खोले बिना आउट होना. जसप्रीत बुमराह ओवल के मैदान पर डायमंड डक का शिकार होने वाले दूसरे ही मेहमान बल्लेबाज हैं. उनसे पहले 1954 में वजीर मोहम्मद भी इसी तरह आउट हुए थे. हालांकि भारतीयों खिलाड़ियों में बुमराह से पहले 1972 में बिशन सिंह बेदी, 1983 में अंशुमन गायकवाड़, 1997 में राजेश चौहान, 2004 में राहुल द्रविड़ और 2007 में हरभजन सिंह इस तरह आउट हो चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस वर्ष मोस्ट डक रिकॉर्ड में सबसे आगे निकले बुमराह

बतादें जसप्रीत बुमराह का यह 24वां टेस्ट मैच है. बुमराह इन 24 टेस्ट में 14 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि 14 में से 7 बार तो वे 2021 में ही बिना खाता खोले आउट हुए हैं. इस साल बुमराह के बाद इंग्लैंड के रॉरी बर्न्स सबसे अधिक बार शून्य पर आउट (Most Duck) हुए हैं. ओपनर बर्न्स 2021 में 5 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. रॉरी बर्न्स और बुमराह एक समय बराबरी पर थे. लेकिन अब बुमराह आगे निकल गए हैं. एक साल में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का विश्व रिकॉर्ड मर्वन ढिल्लन (Mervyn Dillon) के नाम हैं. वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी 2002 में 11 टेस्ट में 10 बार खाता नहीं खोल सका था.

ये भी पढ़ें: स्टेन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, साथी खिलाड़ी ने कहा ‘लीजेंड फॉरएवर’

Tags

Share this story