World Athletics Javelin Throw Final 2023 : नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर रचा इतिहास, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
World Athletics Javelin Throw Final 2023 : जेवलिन थ्रो में एक बार फिर से भारत का डका बजा हैं जेवलिन थ्रो में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने दूसरे थ्रो में ही 88.17 मीटर का रिकॅार्ड बनाकर जेवलिन में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में हो रहे खेल में भारत के स्टार नीरज ने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक पर निशाना साधते हुए बाजी मार ली. बता दे फाइनल में कुल छह मौके मिलते हैं हालाँकि नीरज चोपड़ा ने दूसरे राउंड के थ्रो में ही 88.17 मीटर का थ्रो कर विजेता घोषित करवा लिया. जो कि नीरज ने एक बहुत बड़ी उपलब्धी अपने नाम हासिल की हैं.
पहला थ्रो फाउल करने होने के बाद की दमदार वापसी
नीरज ने अपना पहला थ्रो फाउल किया, लेकिन इसके बाद ही दूसरे जेवलिन थ्रो में शानदार वापसी करते हुए 88.17 मीटर तक भाला फेंकते सबको चौंका दिया. जिसके बाद बाकी के अटेप्ट में भी इस रिकॉर्ड को कोई नहीं पार कर सका. नीरज का तीसरा थ्रो 86.32 मीटर का तक रहा. नीरज चोपड़ा ने चौथे प्रयास में 84.64 मीटर का थ्रो रिकॉर्ड स्थापित किया. इसके बाद भी वे सारणी में सबसे शीर्ष पर बने रहे. उन्होंने पांचवें प्रयास में 87.73 मीटर की दूरी तक का रिकॉर्ड बनाया और अंत तक शीर्ष पर बने रहे.
.@Neeraj_chopra1 brings home a historic gold for India in the javelin throw 👏#WorldAthleticsChamps pic.twitter.com/YfRbwBBh7Z
— World Athletics (@WorldAthletics) August 27, 2023
पाकिस्तान के अरशद नदीम सिल्वर मेडल जीतने में रहे कामयाब
वहीं पाकिस्तान के स्टार जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने नीरज को कड़ी टक्कर दी लेकिन वह गोल्ड मेडल तक नही पहुँच सके. जिसके बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल जीता. बता दें अरशद नदीम ने तीसरे थ्रो में 87.82 मीटर तक भाला फेंका और दूसरे नंबर की जगह बनाई. नीरज के साथ भारतीय टीम के किशोर जेना और डीपी मनु भी रहे. हालाँकि इनको जेवलिन थ्रो में बेस्ट की जगह नही मिल पाई. जेवलिन थ्रो में किशोर जेना ने 84.77 मीटर के साथ पांचवा तो वहीं डीपी मनु ने 84.14 मीटर के थ्रो के साथ छठा नंबर हासिल किया.
क्वालिफाइंग राउंड में नीरज ने किया था बेस्ट प्रर्दशन
नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड के पहले प्रयास में 88.77 मीटर जेवलीन थ्रो किया था, साथ ही नीरज ने पेरिस ओलिंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया हैं. इसी साल दोहा डायमंड लीग में नीरज ने सीजन का सबसे बेस्ट 88.67 मीटर तक का लक्ष्य हासिल किया था. ओलिंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत कर सफलता हासिल कर ली हैं.
यह भी पढे़ं: World Athletics Championships 2023: मेंस जेवलिन थ्रो का फाइनल आज, नीरज चोपड़ा पर रहेंगी देश की नजर