हार के बाद Jemimah Rodrigues की आंखों से बहे आंसू, जानें टीम में वापसी के लिए क्यों किया था ये काम?
Jemimah Rodrigues: इंडियन महिला टीम की बल्लेबाजा जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपने जीवन की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक पारी खेली. इसके बावजूद इस धाकड़ खिलाड़ी को रोना पड़ गया. जेमिमा की आंखों से आंसू टपकते हुए साफ तौर पर दिखाई दिए. इस मैच में जेमिमा ने अपने बल्ले ऐसा तूफान मचाया कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पूरी तरह हिल गए. लेकिन जेमिमा का किस्मत ने साथ छोड़ दिया बड़े शॉट वाली गेंद पर वो इस कदर आउट हुईं कि सभी भारतीय फैंस के दिल टूट गए. इस मैच में जेमिमा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर भारत को आगे रखा था. जेमिमा रोड्रिगेज के आउट होते ही भारत के हाथ से मैच खिसकता गया.
जेमिमा ने दबाव में दिखाया कमाल
इस मैच में जेमिमा भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं. स्मृति मंधाना के 2 और शेफाली वर्मा के 9 रन पर आउट होने के बाद क्रीज पर आईं जेमिमा के उपर 173 रन के लक्ष्य को हासिल करने का दबाव था. ऐसे में उनके सामने ही यस्तिका भाटिया 4 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद भी जेमिमा ने हिम्मत दिखाई और विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने इस मैच में 24 गेंदों में 6 चौकों के साथ 43 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान जेमिमा का स्ट्राइक रेट 179.16 का रहा.
किस्मत से हरा गई भारत की शेरनी
जेमिमा के खेली की शैली इतनी आक्रमक नहीं है. लेकिन उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस नॉकआउट मैच में आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. भारतीय पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन ने बाउंसर डाली. गेंद जेमिमा से काफी उंची थी. जिस पर उन्होंने अपर कट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधा विकेटकीप के हाथ में चली गई और वो आउट हो गईं.
इस मैच में आउट होने के बाद जेमिमा को खुद से काफी ज्यादा निराश देखा गया. जिसके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं. इस मैच में हार के बाद भी जेमिमा बैंच पर बैठी हुई रोती नजर आईं. जेमिमा के साथ-साथ इस हार ने पूरी टीम को तोड़ दिया. इस मैच में अच्छा खेल दिखाने के बावजूद भी इंडिया को दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 5 रन से हार का सामना करना पड़ा.
Jemimah Rodrigues Video
इस वीडियो में जेमिमा बात करते हुए कहती हैं कि, मैं क्या कहूं मुझे समझ ही नहीं आ रहा है. इस मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में भी सभी चुप थे. कोई क्या बोले किसी को भी समझ नहीं आ रहा था. हमें थोड़ा समय चाहिए. हमने बात की थी कि हमे सही मानसिकता के साथ खेलना है. क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है. हमारे लिए कई दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हुए. जिसकी वजह से हमारे लिए चीजें अच्छी नहीं हुईं. ये खेल हमें बहुत कुछ सीखाता है. फेलियर आपको सीखने का मौका देते हैं.
जेमिमा ने ऐसा किया फॉर्म हासिल
आपको बता दें कि जेमिमा रोड्रिग्स को पिछले साल न्यूजीलैंड में हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप की टीम में मौका नहीं मिला था. उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने वापसी के लिए लड़की की टीम के साथ मैच खेले थे. जहां से उन्होंने अपना फॉर्म हासिल कर टीम में दोबार वापसी की. जिसका नमूना उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया.
दरअसल जेमिमा ने टीम इंडिया में वापसी करते के लिए अंडर-14 और अंडर-19 क्रिकेट खेलने वाले लड़कों के साथ खेला था. जिससे उन्हें काफी ज्यादा मदद मिली. इससे उन्हें तेज गेंदबाजों को खेलने में मदद मिली. वहीं इसका प्रभाव उनके खेल में भी देखने को मिला. जिसके बाद जेमिमा ने इस टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया. जेमिमा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में जेमिमा ने 38 गेंद में नाबाद 53 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी.
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े