Tokyo Olympics: इस महिला खिलाड़ी ने 'कंडोम' की मदद से जीता कांस्य पदक, किया खुलासा

 
Tokyo Olympics: इस महिला खिलाड़ी ने 'कंडोम' की मदद से जीता कांस्य पदक, किया खुलासा

टोक्यो ओलंपिक्स के दौरान कैनो स्लेलम खेल में कांस्य पदक जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई एथलीट जेसी फॉक्स ने पदक जीतने को लेकर बड़ा खुलाासा किया है. जेसी फॉक्स (Jessica Fox) का कहना है कि वो कंडोम की मदद से यह पदक जीत पाई है. हालांकि ये बात सुनकर कई लोगों को हैरानी होगी, लेकिन ये हकीकत है. दरअसल लोकप्रिय एथलीट कैनो स्लेलम में इस्तेमाल होने वाले कायक बोट (कश्ती) को ठीक करने के लिए कॉन्डम की इस्तेमाल करती हैं.

फॉक्स ने इंस्टाग्राम पर किया वीडियो शेयर फॉक्स ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'मुझे उम्मीद है कि आप लोग शायद नहीं जानते होंगे कि एक कॉन्डम को कायक बोट्स को रिपेयर के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ये कार्बन को काफी स्मूद फिनिश देता है.' यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

WhatsApp Group Join Now

फॉक्स तीन बार की कैनोन स्लेलम K1 वर्ल्ड चैंपियन रहीं

फॉक्स सिडनी से ताल्लुक रखती हैं 27 साल की फॉक्स सिडनी से ताल्लुक रखती हैं और वे टोक्यो ओलंपिक के कैनोन स्लेलम इवेंट में 106.73 टाइम के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. फॉक्स इस ओलंपिक्स में गोल्ड की उम्मीद लगा रही थी. यही कारण है कि वे इस इवेंट के खत्म होने के बाद काफी ज्यादा निराश नजर आई थीं. हालांकि उनका एक इवेंट अभी बचा हुआ है.

गौरतलब है कि फॉक्स तीन बार की कैनोन स्लेलम K1 वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं. उन्होंने साल 2012 में लंदन ओलंपिक्स में सिल्वर पदक हासिल किया था. इसके अलावा वे साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक्स में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही थीं.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics- मैरी कॉम हारीं, लेकिन अन्य स्पर्धाओं में भारतीय एथलीटों का जलवा, सातवें दिन पर जगी मेडल की आस

Tags

Share this story