Women’s World Cup 2022: वर्ल्डकप में झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
Women’s World Cup 2022: भारत की सीनियर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने आईसीसी महिला वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। ये इतिहास रचने वाली झूलन पहली भारतीय ( India) खिलाड़ी बनी हैं।
वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर बनी झूलन
झूलन गोस्वामी वर्ल्डकप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं हैं। 39 साल की झूलन का ये आखिरी वर्ल्डकप हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 विकेट हासिल करते ही झूलन ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने वर्ल्डकप मे 39 विकेट हासिल किए है। उन्होंने ये मुकाम हासिल करने के लिए वर्ल्डकप में 30 मैच खेले हैं।
ऑस्टेलिया की लिन के साथ टॉप पर काबिज
वर्ल्डकप के टॉप विकेट टेकर की बात करें तो ऑस्टेलिया की पूर्व क्रिकेटर लिन फुलस्टोन 20 मैचों में 39 विकेट लेकर नंबर 1 पर हैं। अब झूलन भी उनके साथ संयुक्त रूप से 39 विकेट लेकर वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन चुकी हैं। झूलन ने 39 वें विकेट के रुप में न्यूजीलैंड की केटी मार्टिन को अपना शिकार बनाया।
झूलन ने भारत के लिए अब तक 12 टेस्ट, 197 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान टेस्ट में 44, वनडे में 248 और टी-20 में 56 विकेट अपने नाम किए है। झूलन समय-समय पर टीम के लिए बल्ले से भी कमाल दिखातीं रहीं है उन्होंने टेस्ट में 291, वनडे में 1189 और टी20 में 405 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें : Women’s World Cup 2022: INDIA ने 102 रन पर गंवाए 5 विकेट, मंधाना और दीप्ति सस्ते में हुईं आउट