UP News: कबड्डी के खिलाड़ियों को मिलता था शौचालय में रखा अधपका खाना! वीडियो वायरल होते ही अफसर निलंबित
UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कबड्डी के खिलाड़ियों को शौचालय में रखा खाना खिलाने का मामले आया है जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से आग की तरह फैल रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने पर सरकार ने मामले पर तुंरत संज्ञान लेकर सबसे पहले स्पोर्ट्स ऑफिसर को निलंबित किया है. इसके अलावा जांच के लिए भी आदेश दिए गए हैं.
वहीं वायरल हो रहे वीडियो में आप देखें कि कबड्डी के खिलाड़ी हाथ में प्लेट लेकर शौचालय के अंदर खाना परोसते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान कैमरे से साफ तौर पर पूरा शौचालय दिख रहा है जहां पर बीच में कचौड़ियां रखी भी नजर आ रही है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद शर्मसार और खिलाड़ियों का घोर अपमान बता रहे हैं.
दरअसल, 16 सितंबर से सहारनपुर के डॉ. भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय सब-जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ था, जिसमें 17 टीमों ने भाग लिया था. जानकारी के मुताबिक यह घटना खेल के पहले दिन की ही है. जिसमें खिलाड़ियों ने दावा कर कहा है कि उन्हें शौचालय में रखा अधपका खाना खाने को दिया गया है.
वहीं मामला तूल पकड़ने के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एडीएम फाइनेंस एंड रेवन्यू (वित्त एवं राजस्व) रजनीश कुमार मिश्रा को घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं. साथ ही खेल निदेशालय ने भी डीएम से जवाब मांगा है.
ये भी पढ़ें: हॉस्टल में आरोपी छात्रा ने ऐसे बनाए होंगे वीडियो, सामने आया बाथरूम का पूरा हाल