Kapil Dev ने Virat Kohli के टीम में होने पर सवाल उठाते हुए दिया बड़ा बयान, कहा अश्विन बाहर तो कोहली अंदर क्यों?
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. कपिल देव के इस बायान ने क्रिकेट जगत में चारों ओर खलबली मचा दी है. कपिल की इस बात से जहां कोहली के फैंस को तगड़ा झटका लगा है तो वहीं कुछ क्रिकेट फैंस एक दम सदमें में हैं. कपिल के मुताबिक 5 महीने बाद टीम इंडिया के लिए नीली जर्सी में वापसी करने वाले विराट कोहली को आगामी टी-20 वर्ल्डकप की टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
आपको बता दें कि विराट कोहली ने पिछले कुछ वर्षों में निरंतरता के लिए संघर्ष किया है. उनकी स्ट्राइक रेट भी बहुत खराब रहा है. आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन भी औसत से खराब रहा था और दर्शक भी अब उनसे उम्मीद नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे महान क्रिकेटर कपिल देव ने भी चौकाने वाला बयान दे दिया है.
कपिल देव ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि अगर आप टेस्ट के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अश्विन को टीम से बाहर बैठा सकते है तो विश्व का नंबर एक खिलाड़ी भी बाहर बैठ सकता है. मैं चाहता हूं कि कोहली रन बनाये लेकिन इस समय विराट कोहली उस तरह से नहीं खेल रहे है जिनको हम जानते है. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बनाया है और अगर वह प्रदर्शन नहीं करेंगे तो नये खिलाड़ियों को आप बाहर नहीं रख सकते है.
कपिल ने कहा मैं चाहता हूं मैं चाहता हूं कि नये खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन करें कि विराट के लिए चीजें मुश्किल हो और विराट इस तरह से वापसी करें कि नये खिलाड़ियों को अपना स्तर और ऊंचा करना पड़े. विराट को इस तरह से सोचना चाहिए कि वह एक समय टीम के शीर्ष बल्लेबाज थे.
कपिल ने आगे कहा कि वेस्टइंडीज दौरे से विराट का आराम लेना उनके लिए टीम से बाहर होना माना जाना चाहिये. उन्होंने कहा , ‘‘आप चाहे तो इसे विश्राम कह ले या फिर टीम से बाहर होना कह सकते है. अगर चयनकर्ताओं ने उनका चयन नहीं किया है तो इसका कारण यह हो सकता है कि बड़े खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे.
Kapil Dev
बीसीसीआई (BCCI) सूत्रों की माने तो महज तीन महीने दूर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर बीसीसीआई लगातार सोच रही है। बोर्ड को ऐसा इसलिए सोचना पड़ रहा है क्योंकि कोहली क्रिकेट के हर फॉर्मेट में ख़राब प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli की दूसरे टी20 से पहले कोच Rahul Dravid ने लगाई जमकर क्लास, जरूर देखें ये वीडियो