{"vars":{"id": "109282:4689"}}

कार्तिक ने रची विराट साजिश, किंग कोहली ने दिखाया आईना, ये रिकॉर्ड दर्ज कर मचाया भौकाल

 

Virat Kohli: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में तीन T20I मैचों की सीरीज का दूसरा मैच भारत ने 16 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही इस मैच में इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

विराट के नाम एक और कीर्तिमान

इस मैच में विराट रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर आए. विराट ने अपनी पारी में जैसे ही मैच में 19 रन बनाए. उन्होंने इतिहास के सुनेहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया. इस मैच में विराट ने अपने टी20 फॉर्मेट में 11000 रन पूरे कर लिए है.

https://twitter.com/Kr4VK18/status/1576595836007780353?s=20&t=HE1BA8xYCtFoDq1UI2RWPg

विराट कोहली ने ये कारनामा सिर्फ 354 मैचों में हासिल किया है. इसी के साथ विराट सबसे तेज टी20 में 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. विराट के इस रिकॉर्ड ने विराट के नाम का डंका एक बार फिर चारो ओर बजा दिया है.

https://twitter.com/BCCI/status/1576587706528043017?s=20&t=HE1BA8xYCtFoDq1UI2RWPg

विराट 1 रन से ये रिकॉर्ड बनाने से चुके

इस मैच में विराट कोहली ने 28 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का ठोक 175 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 49 रन बनाए. इस मैच के आखिरी ओवर में 6 गेंद कार्तिक ने खेली और विराट को स्ट्राइक नहीं मिल पाई जिसके चलते वो अपना 34 वां अर्धशतक लगाने से चुक गए. इस दौरान कोहली कार्तिक से स्ट्राइक मांगते भी नजर आए लेकिन कार्तिक बड़े शॉट लगाने पर ही ध्यान दिया.

https://twitter.com/Cricketracker/status/1576594022248116224?s=20&t=HE1BA8xYCtFoDq1UI2RWPg

विराट कोहली का टी20 करियर

मैच - 108

रन - 3663

अर्धशतक - 33

शतक - 1

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1576594745899782144?s=20&t=HE1BA8xYCtFoDq1UI2RWPg

मैच का पूरा हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने धमाकेदार खेल दिखाया. भारत ने रोहित शर्मा के 43, केएल राहुल के 57, विराट कोहली के नाबाद 49, सूर्यकुमार यादव के 61 और दिनेश कार्तिक के 7 गेंदों में नाबाद 17 रन की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना पाई और इंडिया ने मैच 16 रनों से अपने नाम कर लिया.

साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों के साथ नाबाद 106 रन बनाए. जबकि क्विटन डी कॉक ने नाबाद 69 रनों की नाबाद पारी खेली. ये दोनों बल्लेबाज मिलकर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो