Jasprit Bumrah की तारीफ में Kevin Pietersen बोले-'वो मुझे डेल स्टेन की याद दिलाते हैं'
ओवल में हुए चौथे टेस्ट सीरीज मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी अपनी जबरदस्त निभाते हुए मैच को अपनी तरफ खींच लिया था. बुमराह ने अपनी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दो विकेट चटकाएं हैं. वहीं इस मैच को देखने के बाद केविन पीटरसन ने बुमराह की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि 'बुमराह को देखकर डेल स्टेन की याद आती है'. आपको बता दें कि डेल स्टेन साउथ अफ्रीका के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं.
दरअसल, केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने बेटवे के लिए एक ब्लॉग लिखा है जिसमें उन्होंने बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए लिखा है कि 'वह लंबे स्पैल डाल सकते हैं, वो भी इंटेंसिटी, सटीकता, तेजी और अनुशासन के मामले में. वो मुझे डेल स्टेन की याद दिलाते हैं जिन्होंने पिछले सप्ताह पहले ही सन्यास लेने का ऐलान किया था. मेरे लिए स्टेन महान तेज गेंदबाज हैं क्योंकि उन्होंने हर परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है'.
इंग्लैंड टीम के कप्तान ने भी की तारीफ
इसके बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने भी बुमराह की खूब तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि 'बुमराह ने गेंद को रिवर्स स्विंग कराया. मुझे लगता है कि उनका स्पैल मैच पलटने वाला साबित हुआ. फिर वह बोले कि हमें बाकी की चीजों को भी देखना होगा जहां हमने मौके गंवाए. फिर आगे वह कहते हैं कि बुमराह शानदार गेंदबाज हैं और एक समय हमें हकीकत में रहना होता है और ये मानना होगा कि उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.
आपको बता दें कि इस मैच की चौथी पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए एक ऐसा स्पैल डाला जिससे अंग्रेज बल्लेबाजों को घुटने ही टेकने पड़े. उन्होंने इस पारी में छह ओवर के एक स्पैल में महज छह रन देकर दो विकेट लिए. इंग्लैंड की पहली पारी में हीरो ऑली पोप का विकेट लिया. दूसरा विकेट जॉनी बेयरस्टो का चटकाया. यह दो विकेटों के खोने से इंग्लैंड के हाथ से मैच निकल गया.
ये भी पढ़ें: भारत की ओवल टेस्ट मैच में जीत पर मोहम्मद कैफ ने ‘नागिन डांस’ कर मनाया जश्न, देखें वीडियो