Kinchit Shah proposing Girlfriend: हांगकांग के शेर ने भरे मैदान पर अपनी Gf को किया प्रपोज, वीडियो देख फैंस ने की जमकर हूटिंग

Kinchit Shah proposing Girlfriend: हांगकांग टीम के उपकप्तान किंचित शाह (Kinchit Shah) ने में एक ऐसा काम किया कि जिससे उन्होंने मैदान में बैठ और टीवी स्कीन पर मैच देख रहे लाखों लोगों का दिल जीत लिया. किंचित शाह ने भारत (india) के खिलाफ बुधवार को भारत के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी गर्लफ्रेंड को मैदान पर ही दर्शकों के बीचों-बीच बई इंटरनेशनल स्टेडियम की बालकनी में शादी के लिए प्रपोज किया.
हांगकांग की टीम भले ही भारत से 40 रनों से ये मैच हार गई हो लेकिन किंचित शाह के इस दिल छू लेने वाले कारनामे ने लोगों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया. किंचित शाह की गर्लफ्रेंड उनके इस प्लान से एकदम चौंक गई और खुशी से पागल नजर आईं. इस पल को स्कीन पर देख फैंस भी खुशी से चिल्लाने लगे.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और साथ ही लाइक और कमेंट के जरिए इस कपल को आने वाले भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.
इस वीडियो में आप देश सकते हैं कि किंचित शाह टीम की जर्सी में ही मैच के तुरंत बाद दर्शकों के बीच पहुंच गए थे. तभी एक लड़की के पास जाकर किंचित ने अपने घुटनों पर बैठकर और हाथ में रिंग लेकर उसे प्रपोज कर दिया. फुल व्हॉइट ड्रेस में खड़ी वह लड़की किंचित की जीएफ थी.
Kinchit Shah proposing Girlfriend
किंचित शाह का जन्म मुंबई में हुआ और उनके पिता देवांग शाह हीरे के व्यापारी हैं. किंचित महज 3 महीने के थे जब उनका परिवार हांगकांग चला गया. किंचित शौकिया तौर पर क्रिकेट खेलते हैं. भारत ने इस मैच में पहली पारी में खेलते हुए हांगकांग को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जबाव में हांगकांग की टीम 152 रनों ही बना सकी और 40 रनों से मैच हार गई.
ये भी पढ़ें : Rahul Dravid ने इस तेज गेंदबाज को बताया टीम इंडिया का भविष्य, कही ये बड़ी बात