किशन या गायकवाड कौन बनेगा KL Rahul का जोड़ीदार, जानें इनके दमदार आंकड़े

 
किशन या गायकवाड कौन बनेगा KL Rahul का जोड़ीदार, जानें इनके दमदार आंकड़े

Cricket News: भारतीय टीम 9 जून को दिल्ली में होने वाले पहले टी20 मैच से पहले नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भी नेट्स में पसीना बहाया है. जिसके बाद एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि राहुल के साथ दूसरा सलामी बल्लेबाज कौन होगा.

इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम रोहित शर्मा और शिखर धवन की गैरमौजूदगी में नए ओपनिंग स्लॉट को तलाशते हुए नजर आएगी. पहले टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम के पहले ओपनिंग बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल होगे. तो दूसरे सलामी बल्लेबाज इशान किशन या ऋतुराज गायकवाड हो सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

जहां आईपीएल सीजन 15 में केएल राहुल ने शुरूआत से लेकर अंत तक बेहतरीन खेल दिखाया तो वहीं ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड का फॉर्म आईपीएल के शुरुआती मैचों में लड़खड़ाता हुआ नजर आया. जिसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने आईपीएल के अंतिम मैचों में फॉर्म हासिल करते हुए दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया.

किशन या गायकवाड कौन बनेगा KL Rahul का जोड़ीदार, जानें इनके दमदार आंकड़े

ईशान किशन ने 10 टी-20 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 289 रन बनाए हैं. जबिक आईपीएल के 75 मैचों में 12 अर्धशतकों के साथ 1870 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने 3 टी-20 मैचों में 39 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के 36 मैचों में 1207 रन बनाए हैं.

किशन या गायकवाड कौन बनेगा KL Rahul का जोड़ीदार, जानें इनके दमदार आंकड़े
Ruturaj-Gaikwad-101

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: आईपीएल के ये स्टार्स भारत के लिए तूफान मचाने के लिए हैं तैयार, जानें इनके ये जुदाई आंकड़े

Tags

Share this story