KKR vs LSG IPL 2023: कोलकाता को मात देकर प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी लखनऊ, जानें पिच और प्लेइंग 11 का हाल

  
KKR vs LSG IPL 2023: कोलकाता को मात देकर प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी लखनऊ, जानें पिच और प्लेइंग 11 का हाल

KKR vs LSG IPL 2023: शनिवार, 20 मई को डबल हेडर का दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच खेला जाने वाला है. आईपीएल (IPL 2023) का ये 68वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच को जीतकर जहां एक और लखनऊ की टीम प्लेऑफ में अपनी एंट्री पुख्ता करना चाहेगी तो वहीं कोलकाता की टीम भी अपनी अभियान को जीत के साथ खत्म करना चाहेगी. ये दोनों ही टीमों का इस सीजन का आखिरी मैच है. इस मैच में केकेआर की कप्तानी नितीश राणा और एलएलजी की कप्तानी क्रुणाल पांड्या करते हुए नजर आएंगे. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको पिच और प्लेइंग 11 के बारे में बताते हैं.

डिटेल्स – मैच नंबर 68 (IPL 2023)

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

दिन – शनिवार, 20 मई 2023

समय – शाम 7:30 बजे

मैदान – ईडन गार्डन्स, कोलकाता

दोनों टीमों का अब तक का हाल

लखनऊ ने अब तक 13 मैच खेले हैं जहां उसे 7 मैचों में जीत तो 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. उसका एक मैच बेनतीजा रहा है. लखनऊ की टीम के 15 प्वाइंट्स हैं और वो नंबर 3 पर बनी हुई है. कोलकाता की टीम भी 13 मैच खेल चुकी है. केकेआर ने नितीश राणा की कप्तानी में 11 मैचों में 6 जीत और 7 हार प्राप्त की हैं. टीम 12 प्वाइंट्स के साथ नंबर 7 पर मौजूद है.

पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं. यहां अच्छा बाउंस है और तेज आउटफील्ड है जिसके चलते बल्लेबाजों को शॉट खेलने में खूब मजा आता है. तेज गेंदबाज नई गेंद से स्विंग के साथ-साथ विकेट भी हासिल यहां स्पिरनर्स के लिए ज्यादा मदद नहीं है. ईडन गार्डन पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 136 और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 123 रन है. यहां कई बार मैचों में 200 से उपर का स्कोर खड़ा हुआ है.

https://twitter.com/LucknowIPL/status/1659190445044539395?s=20

KKR vs LSG की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता

एन जगदीशन
रिंकु सिंह
नितीश राणा (कप्तान)
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)
आंद्रे रसेल
सुनील नरेन
सुयश शर्मा
शार्दुल ठाकुर
लौकी फर्ग्यूसन
उमेश यादव
वरुण चक्रवर्ती

लखनऊ

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर)
दीपक हूडा
प्रेरक मांकड़
क्रुणाल पांड्या (कप्तान)
मार्कस स्टॉयनिस
निकोलस पूरन
आयुष बडोनी
नवीन उल-हक
रवि बिश्नोई
स्वप्निल सिंह
मोहसिन खान

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी