KKR vs LSG IPL 2023: लखनऊ ने कोलकात्ता को 1 रन से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने वाली बनी तीसरी टीम

  
KKR vs LSG IPL 2023: लखनऊ ने कोलकात्ता को 1 रन से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने वाली बनी तीसरी टीम

KKR vs LSG IPL 2023: शनिवार, 20 मई को डबल हेडर का दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच खेला गया. जिसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है.

बता दें कि इस मैच में लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना पाई और 1 रन से मैच हार गई. इस हार के साथ कोलकात्ता की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी टूट गई वहीं दूसरी तरफ 17 अंक के साथ लखनऊ ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

https://twitter.com/IPL/status/1659983739194318848?s=20

कोलकात्ता की पारी - 175/7

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकात्ता की शुरूआत बेहद शानदार रही और उसके दोनों ओपनर्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए पॉवरप्ले में ही अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली. रवि बिशनोई ने वेंकटेस अय्यर को गौतम के हाथों कैच करवाकर इस साझेदारी को तोड़ा. अय्यर ने 15 गेंद पर 24 रन की पारी खेली. इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान नीतिश राणा कुछ खास कमाल नही दिखा पाए और 8 रन बनाकर चलते बने.इसके तुरंत बाद सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय भी अपना विकेट गंवा बैठे. उन्हें कृणाल पांड्या ने अपना शिकार बनाया. आउट होने से पहले रॉय ने 28 गेंद पर 45 रन की पारी खेली. इसके बाद क्रीज पर आए रिंकू सिंह ने कोलकात्ता की पारी को संभाला और 27 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

https://twitter.com/IPL/status/1659984854145200129?s=20

वहीं दूसरी तरफ से विकेटों का गिरना जारी रहा और रिंकू सिंह के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नही दिखा पाया. टीम के लिए गुरबाज (10), आंद्रे रसल (7), शार्दुल ठाकुर (3), सुनील नरेन ने (1) रन का योगदान दिया. इसके बाद अंतिम ओवर में कोलकात्ता को 21 रनों की दरकार थी.लेकिन रिंकू सिंह 2 छक्के और 1 चौके दम पर केवल 19 रन ही बना पाई और कोलकाता ये मैच 1 रन से हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई. रिंकू सिंह ने नाबाद 67 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले.

लखनऊ की पारी- 176/8 (KKR vs LSG IPL 2023)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरूआत बेहद खराब रही और उसे 14 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया.इसके बाद प्रेरक मांकड़ और डिकॉक के बीच 41 रनों की साझेदारी हई, जिसने लखनऊ की पारी संभाला. वैभव अरोड़ा ने प्रेरक मांकड़ को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. प्रेरक मांकड़ ने 5 चौके की मदद से 20 गेंदों पर 26 रन बनाए. वैभव ने फिर मार्कस स्टोइनिस का बड़ा विकेट लिया, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद लखनऊ ने क्रुणाल पंड्या और क्विंटन डिकॉक (26 रन, दो सिक्स) के भी विकेट गंवा दिए, जिसके चलते स्कोर पांच विकेट पर 73 रन हो गया.

https://twitter.com/IPL/status/1659952521174204419?s=20

यहां से निकोलस पूरन और आयुष बडोनी के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई, जिसने लखनऊ को आठ विकेट पर 176 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की. आयुष बडोनी ने 21 गेंदों पर 25 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं निकोलस पूरन ने सिर्फ 30 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. पूरन ने अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके लगाए.

KKR vs LSG की प्लेइंग 11

कोलकाता

एन जगदीशन
रिंकु सिंह
नितीश राणा (कप्तान)
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)
आंद्रे रसेल
सुनील नरेन
सुयश शर्मा
शार्दुल ठाकुर
लौकी फर्ग्यूसन
उमेश यादव
वरुण चक्रवर्ती

लखनऊ

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर)
दीपक हूडा
प्रेरक मांकड़
क्रुणाल पांड्या (कप्तान)
मार्कस स्टॉयनिस
निकोलस पूरन
आयुष बडोनी
नवीन उल-हक
रवि बिश्नोई
स्वप्निल सिंह
मोहसिन खान

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी