KKR vs SRH IPL 2023: कोलकाता और हैदराबाद में कल होगा घमासान, जानें पिच और टीमों का हाल

KKR vs SRH IPL 2023: आईपीएल (IPL 2023) का 19वां मैच 14 मार्च, शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. केकेआर के लिए नितीशा राणा और एसआरएच के लिए एडेन मार्करम एक्शन में नजर आएंगे. इन दोनों ही कप्तानों ने अपने पिछले मैचों में जीत हासिल की है अब ये दोनों ही अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे. इस मैच को आप टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क के जरिए देख सकते हैं तो वहीं लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद जियो सिनेमा पर जाकर फ्री में उठा सकते हैं. तो आइए मैच से पहले ईडन गार्डन की पिच के बारे में जानते हैं.
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार है. इस पिच पर बाउंस और तेज आउटफील्ड का फायदा बल्लेबाज उठाते हैं. इसके अलावा पिच पर तेज गेंदबाज नई गेंद से स्विंग के साथ-साथ विकेट भी हासिल कर लेते हैं. ईडन गार्डन की पिच पर टी-20 में पहली पारी का औसत स्कोर 136 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 123 रन है. इस पिच पर पिछले मैच में 200 के पार रन बने थे. ऐसे में अब केकेआर की टीम अपने होम ग्राउंड पर एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है.
KKR vs SRH का सफर
केकेआर ने इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले हैं. जहां उसे पहले मैच में 7 रनों से हार मिली थी जिसके बाद टीम ने 2 मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज की है. केकेआर के रिंकू सिंह ने गुजरात को आखिरी ओवर 5 छक्कों की मदद से 30 बनाकर हरा दिया था.
एसआरएच की टीम ने भी सीजन 16 में अब तक 3 मैच खेले हैं. जहां टीम को शुरूआत के दो मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा था तो उसे तीसरे मैच में जीत हासिल हुई है. अब टीम 1 जीत और 2 हार के बाद 2 प्वाइंट्स लेकर 9वें नंबर पर बनी हुई है.
KKR VS SRH की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर)
मनदीप सिंह
नीतीश राणा (कप्तान)
रिंकू सिंह
आंद्रे रसेल
शार्दुल ठाकुर
सुनील नरेन
टिम साउदी
अनुकुल रॉय
उमेश यादव
वरुण चक्रवर्ती
हैदराबाद
मयंक अग्रवाल
हैरी ब्रुक
एडन मारक्रम (कप्तान)
राहुल त्रिपाठी
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
वाशिंगटन सुंदर
टी नटराजन
भुवनेश्वर कुमार
मार्कण्डेय
उमरान मलिक
मार्को यान्सिन
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो