KKR vs SRH: Harry Brook ने मचाई तबाही, गगनचुंबी छक्के-चौके ठोक लगाया तूफानी शतक, देखें वीडियो

 
KKR vs SRH: Harry Brook ने मचाई तबाही, गगनचुंबी छक्के-चौके ठोक लगाया तूफानी शतक, देखें वीडियो

KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल (IPL 2023) के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाफ धमाल मचा दिया है. इस बार हैदराबाद ने हैरी ब्रुक पर दाव लगाया था लेकिन अब तक वो निचले क्रम में खेल रहे थे और लगातार असफल होते हुए आ रहे थे. जिसके बाद आज उन्होंने हैदरबाद के लिए ओपनिंग की और बल्ले से धमाल मचा दिया. उन्होंने कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए तूफानी शतक ठोक दिया. ये आईपीएल सीजन 16 का पहला शतक है जो विदेशी बल्लेबाज हैरी ब्रुक के बल्ले से आया है. इस मैच में हैरी ब्रुक ने 55 गेंदो का सामना करते हुए 12 और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली.

ब्रूक ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

हैरी ब्रूक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो बल्ले से 2 गेंदों में लगातार 2 छक्के जड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. ब्रुक की इस तूफानी पारी के चलते हैदराबाद की टीम 228 रनों का विशाल टोटल केकेआर के सामने रखा है. उनके इस तूफानी शतक को देख सभी हैरान हैं. ब्रुक का ओपनिंग करते हुए ये आईपीएल में पहला शतक है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1646901138464346112?s=20

ब्रूक ने 2 गेंदों में उमेश को जड़े 2 छक्के

कोलकाता की ओर से इस मुकाबले में हैदराबाद की पारी का तीसरा ओवर उमेश यादव डाल रहे थे और उनके सामने ब्रुक बल्लेबाजी कर रहे थे. उमेश ने ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुलटॉस डाली जिस पर ब्रुक ने ताबड़तोड़ शॉट लगाते हुए प्वाइंट के उपर से तूफानी छक्का ठोक दिया. ब्रुक यहीं नहीं रूके और उन्होंने उमेश की अगली यानी ओवर की छठवीं गेंद पर कट शॉट खेलते हुए प्वाइंट के उपर से एक बार फिर छक्का ठोक दिया. ब्रुक के 2 गेंदों में 2 छक्के देखे फैंस खुशी से झुम उठे.

https://twitter.com/IPL/status/1646885634907447298?s=20

KKR VS SRH की प्लेइंग 11

कोलकाता

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर)
एन जगदीसन
नीतीश राणा (कप्तान)
रिंकू सिंह
आंद्रे रसेल
सुनील नारायण
शार्दुल ठाकुर
उमेश यादव
सुयश शर्मा
लॉकी फर्ग्यूसन
वरुण चक्रवर्ती

हैदराबाद

हैरी ब्रूक
मयंक अग्रवाल
राहुल त्रिपाठी
एडेन मार्करम (कप्तान)
अभिषेक शर्मा
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
मार्को जानसेन
भुवनेश्वर कुमार
मयंक मारकंडे
उमरान मलिक
टी नटराजन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story