KL Rahul Best Fielder: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की छठी जीत पर इस खिलाड़ी को दूसरी बार मिला बेस्ट फील्डर का मेडल
KL Rahul Best Fielder: मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को बेस्ट फील्डर के मेडल से नवाजा गया हैं. पिछले बार के मेडलिस्ट विजेता श्रेयस अय्यर ने उन्हें मेडल पहनाया. मेडल सेरेमनी शानदार तरीके से हुई. मेडलिस्ट विजेता के नाम की घोषणा स्टेडियम की लाइट बंद कर के शानदार लाइट शो के जरिए हुई.
राहुल को इससे पूर्व 14 अक्टूबर को पाक के खिलाफ मैच में भी बेस्ट फील्डर का मेडल मिला था. वो लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपिंग किए और लेग साइड के कुछ चौके भी बचाए. राहुल ने क्रिस वोक्स को स्टंप करके आउट किया और मोईन अली का कैच भी लिया.
Yet another best fielder medal for KL Rahul...🥇
— 𝑺𝒖𝒓𝒂𝒋 ☀️ (@Suraj_the_Sun) October 30, 2023
His 2nd of the tournament...
Yesterday he was too good behind the stumps.... Catches, Stumping & saving xtra runs...#KLRahul#CWC23 #INDvsENG pic.twitter.com/yrXzHuKTpO
कई खिलाडी़ जीत चुके इस अवॉर्ड को
इस अवॉर्ड को शुरुआती 5 मुकाबलों में केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, शार्दूल ठाकुर और श्रेयस अय्यर ये मेडल जीत चुके हैं.
LIGHTS OUT in Lucknow 🏟️
— BCCI (@BCCI) October 30, 2023
This Post-match medal ceremony was LIT(erally) Bigger & Brighter 🔆
Presenting a visual spectacle 🤩#TeamIndia | #INDvENG | #CWC23 | #MenInBlue
WATCH 🎥🔽 - By @28anand
सकारात्मक माहौल के लिए दे रहे मेडल
दरअसल, इस वर्ल्ड कप में हर मुकाबले के बाद टीम इंडिया के बेस्ट फील्डर को 1 मेडल मिल रहा है. ये मेडल फील्डिंग कोच टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में देते हैं. ये ICC का कोई आधिकारिक फील्डर का अवॉर्ड नहीं है, लेकिन टीम इंडिया में सकारात्मक माहौल बनाने के लिए वर्ल्ड कप में इसे शुरू किया गया है.
टीम इंडिया की छठी जीत
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विजयी जीत का अभियान लगातार जारी है. टीम ने रविवार को छठी जीत हासिल की. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 100 रन के बड़े अंतर से हराया.
लखनऊ की पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बैटर्स की परीक्षा ली और 230 रन का लक्ष्य चेज करने उतरी इंग्लिश टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया ने पहली पारी में 50 ओवर में 9 विकेट लेकर 229 रन का स्कोर खड़ा किया, जो भारत का वर्ल्ड कप में अब तक का इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सबसे छोटा स्कोर है. हालाँकि डिफेंडिंग चैंपियन इसे भी पाने में नाकाम रही.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पांच महीने से नहीं दी खिलाड़ीयों को सैलरी, खड़ा हुआ बड़ा विवाद