KL Rahul Wedding : राहुल संग 2023 में शादी करेंगी आथिया, दोनों परिवारों ने बना ली है योजना

  
KL Rahul Wedding : राहुल संग 2023 में शादी करेंगी आथिया, दोनों परिवारों ने बना ली है योजना

KL Rahul Wedding: इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राहुल से जुड़ी इस बड़ी खबर को सुन उनकी ग्रर्लफेंड और अभिनेत्री आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के भी फैंस खुशी से झुम उठे हैं. आपको बता दें कि राहुल और आथिया काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं.

हाल ही में इन दोनों से जुड़ी एक खबर सामने आई थी जिसके तहत ये दोनों अगले तीन महीनों में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. लेकिन पहले अथिया शेट्टी ने और फिर उनके पिता सुनील शेट्टी ने इस खबर को केवल अफवाह बताते हुए इस का खंडन किया था.

अब इ टाइम्स की एक रिपोर्ट की माने तो केएल राहुल और अथिया 2023 जनवरी में शादी कर सकते हैं. इसको लेकर दोनों के पारिवार वाले योजना बना रहे हैं. परिवारों ने जनवरी और फरवरी को शादी के लिए तय कर दिया है. तिथि और स्थान अभी तक तय नहीं हुआ है और अथिया और केएल राहुल खुद को मुंबई के आलीशान पाली हिल में संधू पैलेस नामक एक इमारत में रहेंगे, जिसका निर्माण अभी भी पूरी तरह से पूरा नहीं हुआ है.

KL Rahul Wedding

KL Rahul Wedding : राहुल संग 2023 में शादी करेंगी आथिया, दोनों परिवारों ने बना ली है योजना

ऐसे पनपा दोनों के बीच प्यार

अथिया और केएल दोनों एक दूसरे से एक कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मिले थे. इस मुलाकात के किछ समय बाद ही दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे के बारे में पोस्ट लिखना और शेयर करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद से ही बॉलीवुड और क्रिकेट के गलियारों में इनके रिलेशनशिप की बातें जोर पकड़ने लगीं. सूत्रों की माने तो अथिया के पिता सुनील इन दोनों के प्यार के बारे में जानते थे और इनकी लव लाइफ को प्राइवेट रखने में उन्होंने खूब मदद की थी.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: राहुल और आथिया यहां बसाने वाले हैं अपना आशियाना, जानें पूरा मामला

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी