KL Rahul Wedding: सुनील शेट्टी ने राहुल और आथिया की शादी की तारीख को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानें
KL Rahul Wedding: आज कल क्रिकेट और बॉलीवुड के गलियारों में भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी की चर्चाएं जोरों-शोरों पर हैं. हर कोई जानना चाहता है कि ये दोनों कब शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं. मैदान पर छक्के-चौके उड़ाने वाले राहुल अब जल्द ही पर्दें पर अपनी अदाओं की बिजली गिरने वाली आथिया के जीवनसथी बनने वाले हैं.
सुनली ने दिया जबाव
राहुल और आथिया की शादी (KL Rahul and Athiya Shetty Wedding) को लेकर अब खुद आथिया के पिता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने ब़ड़ा खुलासा कर दिया है. सुनील शेट्टी ने अब बता दिया है कि राहुल-आथिया कब शादी करने वाले हैं. जिसके बाद से फैंस के बीच भी उनकी शादी को देखने की उत्सुकता बढ़ चुकी है. इस दोनों की शादी बहुत ग्रांड होने वाली है.
जल्द ही चल जाएगा सबको पता
सुनील शेट्टी ने एक अखबार को राहुल और आथिया की शादी के बारे में बताया कि, उम्मीद है की जल्द ही, हमें पता चल जाएगा कि शादी कब और कहां होगी. मुझे लगता है कि सही समय आने पर सभी को पता चल जाएगा. यह दोनों के शेड्यूल को देखते हुए तय किया जाएगा. हम जल्द ही तारीखों पर विचार करेंगे.
कहां होगी दोनों की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, राहुल और अथिया की शादी जनवरी 2023 में सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के खंडाला मेंशन में होने वाल है. राहुल को न्यजीलैंड दौरे से आराम दिया गया है. जिसके बाद वो छुट्टियां मना रहे हैं. अब बांग्लादेश दौरे से राहुल टीम इंडिया में वापसी करेंगे.
राहुल का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
केएल राहुल की ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में शुरुआत बेहद खराब रही थी. उन्होंने शुरुआती तीन मैचों में सिर्फ 22 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दो फिफ्टी लगाई. इसके बाद इंग्लैंड के राहुल फिर सेमीफाइन में फेल हो गए. राहुल ने इस सीजन में 6 मैचों में 21.33 की औसत से कुल 128 रन ही बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो