T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल्स से पहले जान लें ये अहम नियम, भारत-इंग्लैंड मैच में भी निभा सकता है बड़ी भूमिका..
T20 World Cup 2022 Semi Final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) अब अपने अंत की और पहुंचने वाला है. जहां 13 नवंबर को विश्व को टी20 वर्ल्ड कप का विजेता मिल जाएगा. लेकिन इससे पहले होने वाले सेमीफाइनल्स और फाइनल में कुछ अहम नियम लागू होने वाले हैं. जिसके चलते मैचों का शेड्यूल भी चेंज हो सकता है. आपको अगर इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं हैं तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.
बारिश बनी विश्व कप में खलनायाक
बता दें कि इस टी20 विश्व कप में बारिश कई बार खलनायक साबित हुई है. जिसके चलते कई टीमों के संघर्ष करना पड़ा है. अब 9 नवंबर को न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan) के बीच पहला सेमीफाइनल और भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच होने वाला है. ऐसे में इन मैचों में बारिश खलनायक ना बने उसके लिए आईसीसी ने कुछ नए नियम बनाए हैं.
फाइनल और सेमीफाइनल के लिए रखा है रिजर्व डे
जिसके तरत बारिश से प्रभावित मैचों के लिए अगले दिन को रिजर्व डे रखा गया है. ये रिजर्व डे ना सिर्फ फाइनल बल्कि सेमीफाइनल के लिए भी रखा गया है. ऐसे में बारिश या अन्य बाधा के बावजूद मैच पूरा होने के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 10 ओवर खेलने जरूरी हैं. तभी मैच का नतीजा आ सकेगा.
पहला सेमीफाइनल - न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan)
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच में बारिश आती है और मैच 9 नवंबर को पूरा नहीं हो पाता तो उसे 10 नवंबर रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. जहां मैच लोकल समय के अनुसार दोपहर 2 बजे और भारतीय समयनुसार सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा.
दूसरा सेमीफाइनल - भारत और इंग्लैंड (India vs England)
भारत और इंग्लैंड बीच सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इस मैच में बारिश आती है और मैच 10 नवंबर को पूरा नहीं हो पाता तो उसे 11 नवंबर रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. जहां मैच लोकल समय के अनुसार दोपहर 2 बजे और भारतीय समयनुसार सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा.
रिजर्व डे के बाद भी नहीं निकला नतीजा तो क्या होगा ?
आपको बता दें कि अगर पहले सेमीफाइनल का नतीजा रिजर्व डे पर भी मैच नहीं आता है तो न्यूजीलैंड फाइनल में जाएगी. क्योंकि टीम ने ग्रुप स्टेज पर टेबल टॉप किया था. इसके अलावा अगर दूसरे सेमीफाइनल का परिणाम भी रिजर्व डे पर नहीं आया तो भारत फाइनल खेलेगी. क्योंकिट ग्रुप 2 से भारत ने टॉप किया था.
वर्ल्डकप फाइनल में भी लागू होंगे नियम
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस फाइनल मैच में भी ऐसा कुछ हुआ तो ये फाइनल मैच 14 नवंबर को रिजर्व डे पर चला जाएगा. ऐसे में अगर रिजर्व डे वाले दिन भी फाइनल मैच का नतीजा नहीं निकला तो सयुक्त रूप से दोनों फाइनलिस्ट टीम को विजेता घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो