जानिये आखिर कौन है वह 16 वर्षीय खिलाड़ी जिसने क्रिकेट इतिहास के 131 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ डाला

 
जानिये आखिर कौन है वह 16 वर्षीय खिलाड़ी जिसने क्रिकेट इतिहास के 131 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ डाला

हाल ही में एक इंग्लिश खिलाड़ी डेनियल इब्राहिम ने 16 साल की उम्र में इंग्लिश क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.

16 साल के डेनियल काउंटी चैंपियनशिप के 131 साल के इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

दरअसल 16 साल के इंग्लिश खिलाड़ी डेनियल इब्राहिम ने यॉर्कशर के खिलाफ डेब्‍यू मैच में 134 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी से एक विकेट भी लिया.

पहले ही मैच में बनाया रिकॉर्ड, लूटी वाहवाही-

अपने डेब्यू मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर इब्राहिम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

वे काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में 131 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

डेनियल की उम्र इस समय 16 साल 299 दिन है.

WhatsApp Group Join Now

युवा खिलाड़ी डेनियल ने 61 दिन के अंतर से 2001 में बिलाल शफायत के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ा.

बिलाल ने 2001 में मिडिलेक्‍स के खिलाफ नॉटिंघमशर की तरफ से खेलते 72 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था.

टीम दे रही है भरपूर साथ-

इब्राहिम के अर्धशतक के अलावा कप्तान बेन ब्राउन ने 127 रन बनाए जिसके दम पर ससेक्स की टीम 313 रन बना पाने में सफल रही.

वहीं. यॉर्कशायर की टीम ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 272 रन बना लिए हैं.

डेविड मलान 103 और गैरी बैलेंस 74 रन बनाकर अभी भी मैदान पर डटे हुए हैं.

चयन होने पर यह थी डेनियल की प्रतिक्रिया-

डेनियल इब्राहिम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “मैं हैरान रह गया थे, जब मुझे बताया कि मैं खेल रहा हूं, मगर मैं काफी उत्साहित भी था, हेडिंग्ले से बेहतर कोई मैदान नहीं हैं जिन पर डेब्यू किया जा सके. यह काफी खास था ”

यह भी पढ़े : Ajinkya Rahane Turns 32 ,कामयाबी के विजय रथ पर आज भी है सवार

Tags

Share this story