Asia Cup के ये हैरतअंगेज रिकॉर्ड्स जानकर फटी रह जाएंगी आपकी आखें, तुरंत पढ़ें पूरी खबर

 
Asia Cup के ये हैरतअंगेज रिकॉर्ड्स जानकर फटी रह जाएंगी आपकी आखें, तुरंत पढ़ें पूरी खबर

एशिया कप (Asia Cup) के 15वें सीजन का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी है. ऐसे में सात बार की विजेता भारत (India) को इस बार भी एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन 27 अगस्त से यूएई में होने वाला है. जिसका फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार एशिया कप में कुल समेत कुल 6 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी.

एशिया कप शुरूआत से ही वनडे फॉर्मेट में खेला जाता रहा है लेकिन 2016 में इसका फॉर्मेट चेंज किया गया था और इस टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. अब ऐसा दूसरी बार होने जा रहा है कि ये टूर्नामेंट फिर से 2022 में टी20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला है. तो चलिए आज जानते हैं एशिया कप से जुड़े कुछ बड़े रिकार्ड्स (Records) के बारे में. जिनको जानकर शायद आपको यकीन ना हो.

WhatsApp Group Join Now

Asia Cup

Asia Cup के ये हैरतअंगेज रिकॉर्ड्स जानकर फटी रह जाएंगी आपकी आखें, तुरंत पढ़ें पूरी खबर

एशिया कप का सबसे बड़ा टोटल

एशिया कप के मैच वैसे दो हमेशा ही धमाकेदार होते हैं. जहां बल्लेबाजों की तूती बोलती है. एशिया कप का सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड वनडे में पाकिस्तान के नाम है. तो टी20 फॉर्मेट में ओमन के नाम हैं.

वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ा टोटल – पाकिस्तान – 385/7 – बनाम बांग्लादेश
टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ा टोटल – ओमान – 180/5 – बनाम हांगकांग

एशिया कप का सबसे छोटा टोटल

एशिया कप में कई बार ऐसे भी मैच देखे गए जिसमें गेंदबाजों का धमाका देखा गया और टीम सबसे कम स्कोर पर आउट हो गई हैं. जहां वनडे फॉर्मेट में सबसे कम स्कोर बनाना के रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम है तो टी20 फॉर्मेट में ये रिकॉर्ड यूएई के नाम है.

वनडे में – बांग्लादेश – 87/10 बनाम पाकिस्तान
टी20 में – यूएई – 81/9 बनाम भारत

एशिया कप में भारत का स्कोर

एशिया कप में भारत ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 374/4 बनाम हांगकांग के खिलाफ तो सबसे कम 169/10 पाकिस्तान के खिलाफ बनाए हैं. वहीं टी20 फॉर्मेट की बात करते हैं तो सबसे ज्यादा 166/ रन बांग्लादेश के खिलाफ बनाए हैं.

वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ा टोटल – 374/4 बनाम हांगकांग
टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ा टोटल – 166/6 बनाम बांग्लादेश

वनडे में सबसे छोटा टोटल – 169/10 – बनाम पाकिस्तान
टी20 में सबसे छोटा टोटल – 166/6 – बनाम बांग्लादेश

बड़े अंतर से जीते गए मैच

एशिया कप में भारत ने सबसे ज्यादा बड़े अंतर से कई बार मैच जीतकर अपने नाम किए हैं. भारतीय टीम ने वनडे में 256 रनों से तो वहीं टी20 में 9 विकेट से यूएई और 71 रनों से ओमान को धूल चटाई है.

वनडे में – भारत ने 256 रनों से मैच जीता – बनाम हांगकांग
टी20 में – भारत ने 9 विकेट से मैच जीता – बनाम यूएई
टी20 में – यूएई ने 71 रनों से मैच जीता – बनाम ओमान

Asia Cup के ये हैरतअंगेज रिकॉर्ड्स जानकर फटी रह जाएंगी आपकी आखें, तुरंत पढ़ें पूरी खबर
credit : asiancricket.org

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

वनडे में – मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 30 विकेट्स
टी20 में – अमजद जावेद (यूएई) – 12 विकेट्स

एशिया कप के बेस्ट बोलिंग फिगर

वनडे में – अजंथा मेंडिस (श्रीलंका) – 8 ओवरों में 13 रन देकर 6 विकेट
टी20 में – मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) – 4 ओवरों में 17 देकर 4 विकेट

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022: एशिया कप का जानें पूरा इतिहास, साथ ही देखें किसने कितनी बार जीता ताज

Tags

Share this story