TATA IPL 2022, RCB vs KKR: हसरंगा और आकाश की आंधी में उड़ी केकेआर, 128 रनों पर हुई ऑल आउट

 
TATA IPL 2022, RCB vs KKR: हसरंगा और आकाश की आंधी में उड़ी केकेआर, 128 रनों पर हुई ऑल आउट

TATA IPL 2022, RCB vs KKR: आईपीएल का छठे मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में जारी है. बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद कोलकाता अपनी पहली पारी में 19 ओवर में 128 रनों पर ऑल आउट हो गई.

कोलकाता के लिए पारी की शुरूआत करते हुए अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 14 रन जोड़े. कोलकाता को पहला झटका वेंकटेश अय्यर के रूप में लगा. वेंकटेश अय्यर 10 रन बनाकर आकाश दीप का शिकार बने. इसके बाद अजिंक्य रहाणे 9 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. रहाणे को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन की राह दिखाई.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज लंबा स्कोर नहीं बना पाया. कोलकाता के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 13, नितीश राणा ने 10, सुनील नारायण 12, और सैम बिलिंग्स 14 रन बनाए. कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 25 रन आंद्रे रसेल ने बनाए. रसेल ने 1 चौका और 3 छक्के भी लगाए.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 1 आकाश दीप 3 और हर्षल पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किए. बैंगलोर के लिए लेग स्पिनर वणिंदो हसरंगा ने 4 विकेट अपने नाम किए. हसरंगा ने कप्तान श्रेयस अय्यर (13), सुनील नरायण (13), शेल्डन जैकसन (0) और टिम साउथी (1) को अपना शिकार बनाया. हसरंगा ने अपने चार ओवर में 5 रन प्रतिओवर की इकनॉमी से 20 रन दिए.

कोलकाता और बैंगलोर की टीमें

केकेआर - अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैकसन, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती.

आरसीबी - फाफ डुप्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, शेरफेन रदरफोर्ड, डेविड विली, वणिंदो हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

.

Tags

Share this story