TATA IPL 2022, CSK Vs KKR: कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, ब्रावो ने झटके तीन विकेट
TATA IPL 2022, CSK Vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम से मिले 130 रनों के टारगेट को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया. इसीके चलते आईपीएल के पहले मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से करारी मात दी है.
कोलकाता के लिए पारी की शुरूआत करते हुए अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 43 रन जोड़े. टीम को पहला झटका वेंकटेश अय्यर के रूप में लगा. अय्यर 16 रन के निजी स्कोर पर ड्वेन ब्रावो का शिकार बने. इसके बाद 10वें ओवर में टीम को नितीश राणा के तौर पर दूसरा झटका लगा. राणा को ड्वेन ब्रावो ने 21 रन पर अपना दूसरा शिकार बनाया.
इसके बाद 12वें ओवर में कोलकाता की टीम के सालामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 34 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 44 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. रहाणे को लेप्ट आर्म स्पिनर मिशेल सेंटनर ने आउट किया. इसके बाद टीम का चौथा विकेट सैम बिलिंग्स के रूप में गिरा. सैम बिलिंग्स 22 गेंदों में 25 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो का तीसरा शिकरा बने. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 20 और क्रिस जॉर्डन के नाबाद 5 रनों की बदौलत कोलकाता ने मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.
पहली पारी में लड़खड़ाई चेन्नई की बल्लेबाजी
इससे पहले सीएसके ने बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य दिया था. चेन्नई की टीम को ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगा. केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ को शून्य के स्कोर पर स्पिल में नितिश राणा के हाथों कैच आउट करवाया.
इसके बाद उमेश यादव ने पांचवे ओवर में डेवोन कॉनवे को 3 रन के स्कोर पर आउट कर चेन्नई को दूसरा झटका दिया. सीएसके को तीसरा झटका रॉबिन उथप्पा के रूप में लगा. वो 21 गेंदों पर 28 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने. केकेआर को चौथी सफलता रन आउट के तौर पर मिली. अंबाती रायुडू 15 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद 10 वें ओवर में आंद्रे रसेल की तेज बाउंसर पर पुल शॉट लगाने के चलते शिवम दुबे 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
चेन्नई के पांच विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने रविंद्र जडेजा का साथ देते हुए 20 ओवर तक संभल कर बल्लेबाजी की और टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. चेन्नई की ओर से कप्तान रविंद्र जडेजा ने 27 गेंदों में 20 रन की पारी खेली. धोनी ने भी परिस्थितियों को समझते हुए सधी हुए 50 रनों की पारी खेली, अपनी इस पारी में धोनी ने 37 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 बेहतरीन छक्का भी लगाया.
इस हार के बाद चेन्नई की निगाहें अपने अगले मैच को जीतने पर होंगी. चेन्नई को अपना अगला मैच 31 मार्च को आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलाना है. लखनऊ की टीम की कमान भारत के सलामी ब्ल्लेबाज केएल राहुल के हाथ में है.
ये भी पढ़ें : TATA IPL CSK Vs KKR 2022: कोलकाता ने टॉस जीतकर चेन्नई को बल्लेबाजी का दिया न्योता, आधी टीम लौटी पवेलियन