जानें किस कारण से डीविलियर्स को कहा जाता है Mr. परफेक्शनिस्ट क्रिकेटर

 
जानें किस कारण से डीविलियर्स को कहा जाता है Mr. परफेक्शनिस्ट क्रिकेटर

मंगलवार, 18 मई को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने पूर्व दिग्गज एबी डीविलियर्स की वापसी पर पूर्ण विराम लगा दिया. आईपीएल 2021 के दौरान डीविलियर्स ने संन्यास से वापस आकर राष्ट्रीय टीम में खेलने की इच्छा जाहिर की थीं. लेकिन, अब यह तय हो गया है कि Mr. 360 को हमने इंटरनेशनल सर्किट में आखिरी बार खेलते देख लिया है.

जहाँ क्रिकेट जगत में एबी Mr. 360 के नाम से भी प्रख्यात हैं वही पर निजी जिन्दगी में वह Mr. परफेक्शनिस्ट भी कहे जाते हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट को छोड़कर कई दूसरे खेलों में भी महारथ हासिल की हुई है. उन्होंने जूनियर स्तर पर गोल्फ, टेनिस और रग्बी भी खेला है.

WhatsApp Group Join Now

मात्र 21 साल की उम्र में बन गए थे क्रिकेट का फ्यूचर

हालाँकि डीविलियर्स हर खेल में एक्सपर्ट थें लेकिन क्रिकेट को शायद उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी इसलिए आज भी इस महान खेल में उनके कुछ रिकॉर्ड बरकरार हैं. मात्र 21 साल की उम्र में ही एबी को साउथ अफ्रीका के क्रिकेट का ‘फ्यूचर’ कहा जाने लगा था.

बेशक एबीडी का अपने अन्तराष्ट्रीय करियर में वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह गया, लेकिन इस खिलाड़ी ने बतौर बल्लेबाज अपने प्राइम में कई उपलब्धियों को हासिल किया.

सबसे तेज शतक और अर्धशतक का रिकॉर्ड

जानें किस कारण से डीविलियर्स को कहा जाता है Mr. परफेक्शनिस्ट क्रिकेटर

दाए हाथ के बल्लेबाज ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक और अर्धशतक ठोंके हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 गेंदों में फिफ्टी और 31 गेंदों में शतक जड़ा था.

टेस्ट करियर में दो दोहरे शतक

एबी ने टेस्ट करियर में दो दोहरे शतक ठोंके हैं जिसमें से एक पाकिस्तान और दूसरा भारत के खिलाफ आया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर 2010  में नाबाद 278 रन बनाए जो किसी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर भी है. इससे पहले अप्रैल 2008  में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में नाबाद 217 रन बनाए थे.

2018 में लिया था संन्यास

17 फरवरी 1984  को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में जन्मे एबी ने हालाँकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2018 में ही अलविदा कह दिया था, लेकिन वह दुनिया की और कई टी20 लीग में भी टीमों का प्रतिनिधित्व करते नजर आए. विराट कोहली के अच्छे दोस्त कहे जाने वाले एबी आईपीएल 2021 में भी प्रचंड फॉर्म में नजर आए. आरसीबी के लिए खेलते हुए एबीडी ने 7 मैचों में 51 की बेमिसाल औसत से 207 रन जड़े.

Tags

Share this story