अपनी नई पारी शुरू करने को तैयार लियोनल मेसी, PSG क्लब के लिए जल्द खेलेंगे पहला मुकाबला

 
अपनी नई पारी शुरू करने को तैयार लियोनल मेसी, PSG क्लब के लिए जल्द खेलेंगे पहला मुकाबला

लंबे समय तक बार्सिलोना क्लब को अपनी सेवाएं देने के बाद अब अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी (Lionel Messi) पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए खेलने को तैयार हैं. मेसी पीएसजी में शामिल होने के बाद पहली बार बृहस्पतिवार को ग्राउंड पर दिखाई दिए. उन्होंने अपने नए क्लब के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. PSG ने सोशल मीडिया पर फुटेज जारी किया है जिसमें मेसी को मैदान पर रनिंग और ड्रिल करते दिखाया गया है.

अर्जेंटीना के लिए पहली बार कोपा अमेरिका जीतने वाले मेसी ने टीम के साथ खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की. इस दौरान युवा स्टार क्लियन एम्बापे भी मौजूद थे. खबरों के मुताबिक मेसी मैच खेलने के लिए बेसब्र हैं और उन्होंने शनिवार को स्ट्रासबोर्ग के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम में शामिल करने का भी आग्रह किया है.

WhatsApp Group Join Now

मेसी के मुताबिक पिछले एक महीने से मैच नहीं खेलने की वजह से उन्हें शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए अभ्यास की जरूरत है. वह चाहते हैं कि जितनी जल्दी हो सके मैच के लिए तैयार रहें और वह उसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते. बता दें कि वह अभ्यास के लिए सुबह दो घन्टे पहले ही पहुंच गए थे.

कट्टर प्रतिद्वंदी रहे रामोस बने मेसी के नए दोस्त

एक समय La Liga (ला लीगा) में दो कट्टर प्रतिद्वंदी रियल मैड्रिड के सजिर्यो रामोस और बार्सिलोना के लियोनल मेसी अब एक टीम के लिए खेलेंगे. कभी दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा था, लेकिन दो दशक से अधिक समय के बाद मेसी बार्सिलोना से किनारा करके अब पेरिस सेंट जर्मेन क्लब में शामिल हो गए हैं. और हालात बदलते ही फुटबॉल लीग के दो बड़े प्रतिद्वंद्वी दोस्त हो गए हैं.

रामोस ने अपने घर पर ठहरने की पेशकश की

सर्जियो रामोस ने अर्जेंटीना के सुपरस्टार मेसी को संदेश भिजवाया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह सपरिवार उनके घर पर आराम से रह सकते हैं, जब तक कि मेसी को पेरिस में नया घर नहीं मिलता. बता दें कि अर्जेंटीना का यह दिग्गज फुटबॉलर फिल्हाल परिवार के साथ एक होटल में रह रहा है, जिसे देखते हुए उनके नए दोस्त रामोस ने शांति संदेश भिजवाते हुए कहा कि 'दोस्त होटल में रहते बोर हो गए होंगे, मेरे घर में रह सकते हो.'

स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड और एफसी बार्सिलोना की राईवलरी जगजाहिर है. फुटबॉल जगत में दो बड़े क्लबों में खेलने वाले रामोस और मेसी अपने-अपने टीम के कप्तान हुआ करते थे. लेकिन, अब यह दोनों सुपरस्टार एक ही टीम से यानी कि पेरिस सेंट जर्मेंन का ड्रेसिंग रूम साझा करेेंगे.

मेसी के PSG में जुड़ने के बाद अब यह माना जा सकता है कि क्लब की बरसों पुरानी चैंपियंस लीग जीतने की हसरत इसबार पूरी हों सकती हैं. रामोस-मेसी की खतरनाक जोड़ी पेरिस सेंट जर्मेन के लिए टाइटल जीत में अहम भूमिका निभा सकती है.

मेसी के निर्णय में नेमार रहे हैं प्रमुख दावेदार

खबरों के मुताबिक मेसी के पीएसजी में शामिल होने के पीछे नेमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. खुद मेसी के मुताबिक उनके इस नए कदम के बारे में क्लब के कुछ साथियों को पता था. वही नेमार ने भी बहुत कुछ किया है. उनके इस फैसले में नेमार ने ही हामी भरी. बता दें कि मेसी और नेमार चार साल बार्सिलोना में रहे हैं. उसके बाद अगस्त 2017 में नेमार रिकॉर्ड धनराशि पर पीएसजी में आ गए थे.

ये भी पढ़ें..

Fit India Freedom Run 2.0 - खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया ग्रीन सिग्नल, ‘फिटनेस की डोज़ आधा घंटा रोज’ मुहिम से जुड़ें

IND Vs ENG - भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में जेम्स एंडरसन ने हासिल किया बड़ा मुकाम, दिग्गज मुरलीधरन से निकले आगे

Tags

Share this story