LSG vs CSK: वाह क्या सिक्स है! Ayush Badoni ने घुमकर दीपक को ठोका गगनचुंबी छक्का, देखें ये धांसू वीडियो

  
LSG vs CSK: वाह क्या सिक्स है! Ayush Badoni ने घुमकर दीपक को ठोका गगनचुंबी छक्का, देखें ये धांसू वीडियो

LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर गदर मचा दिया है. आयुष ने एक मुश्किल विकेट पर पहले ठहर कर बल्लेबाजी की और फिर तूफानी रूप दिखाते हुए चौके-छक्कों की बारिश कर दी. आयुष की विस्फोटक बल्लेबाजी देख लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक खुशी से झूम उठे. दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच 3 मई यानी आज आईपीएल (IPL 2023) का 45वां मैच खेला गया. ये मैच बेनतीजा रहा और रद्द हो गया. इस मैच के दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट्स दिए गए हैं. लखनऊ ने 19.2 ओवर में 125 रन बनाए और मैच में बारिश ने खलल डाल दी जिसके बाद मैच शुरू नहीं हो पाया.

इस मैच में टॉस जीतकर लखनऊ की टीम पहले बल्लेबीज करने के लिए आई जहां चेन्नई के स्पिन मोईन अली, महेश तीक्षणा और रविंद्र जडेजा के आगे लखनऊ का टॉप ऑर्डर लड़खडा गया. लखनऊ की टीम ने 10 ओवर तक 5 विकेट 44 रन तक गंवा दिए. इसके बाद आयुष बडोनी ने क्रीज पर आकर तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आयुष ने दीपक को जड़ा तमतमाता छक्का

आयुष बडोनी को पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद दीपक चाहर ने शॉर्ट डाली जिसे उन्होंने मिडविकेट की ओर पुल कर दिया. इसी के साथ 45 रन पर खेल रहे आयुष ने तूफानी छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. आयुष ने 30 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. आयुष ने 33 गेंदों में 59 रन बना दिए हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1653729154603585539?s=20

CSK vs LSG की प्लेइंग 11

चेन्नई

एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)
ऋतुराज गायकवाड़
डेवोन कॉनवे
अजिंक्य रहाणे
मोईन अली
शिवम दुबे
रविंद्र जडेजा
मथीसा पथीराना
तुषार देशपांड़े
महेश थीकसाना
दीपक चाहर

https://twitter.com/LucknowIPL/status/1653732153656590336?s=20

लखनऊ

काइल मेयर्स
मनन बोहरा
क्रुणाल पांड्या (कप्तान)
कर्ण शर्मा
मार्कस स्टोइनिस
निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
आयुष बडोनी
कृष्णप्पा गौतम
नवीन-उल-हक
मोहसिन खान
रवि बिश्नोई

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी