LSG vs DC IPL 2023: लखनऊ ने दिल्ली को जीत के लिए दिया 194 का टारेगट, काइल मेयर्स ने खेली तूफानी पारी

 
LSG vs DC IPL 2023: लखनऊ ने दिल्ली को जीत के लिए दिया 194 का टारेगट, काइल मेयर्स ने खेली तूफानी पारी

LSG vs DC IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग का तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया है. लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बना लिए हैं. इस मैच में लखनऊ की ओर से काइल मेयर्स ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. अब दिल्ली की टीम को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 194 रन बनाने होंगे.

LSG की पारी - 193/6

लखनऊ के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए केएल राहुल और काइल मेयर्स आए. राहुल 8 रन बनकर चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद लखनऊ में काइल मेयर्स का धमाका देखने को मिला. उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक ठोक दिया. काइल मेयर्स 38 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों के साथ 73 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने.

WhatsApp Group Join Now

लखनऊ के लिए दीपक हुड्डा ने 17, मार्कस स्टोइनिस ने 12, निकोलस पूरन ने 36, क्रुणाल, पांड्या ने 15 और आयुष बडोनी ने 18 रन बनाए. दिल्ली की ओर से खलील अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए. इनके अलावा चेतन साकरिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट चटकाया.

https://twitter.com/IPL/status/1642188260146307081?s=20

LSG vs DC की प्लेइंग 11

लखनऊ

केएल राहुल (कप्तान)
काइल मेयर्स
मार्कस स्टोइनिस
दीपक हुड्डा
क्रुणाल पांड्या
निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
आयुष बडोनी
मार्क वुड
जयदेव उनादकट
रवि बिश्नोई
आवेश खान

दिल्ली

डेविड वार्नर (कप्तान)
पृथ्वी शॉ
मिशेल मार्श
रिले रोसौव
सरफराज खान (विकेटकीपर)
रोवमैन पॉवेल
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
चेतन सकारिया
खलील अहमद
मुकेश कुमार

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत इस साल चोट के चलते टीम से बाहर है. उनकी जगह डेविड वॉर्नर को कप्तान सौंपी गई है. अब दिल्ली की टीम उनकी कप्तानी में कितना कमाल दिखा पाती है ये तो देखने वाली बात होगी. बताते चले कि मैच को देखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मैच देखने के लिए पहुंचने वाले है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story