LSG vs DC IPL 2023: लखनऊ और दिल्ली के ये खिलाड़ी चुटकी बजाते ही कर देंगे मैच खत्म, देखें इनके शानदार आंकड़े

 
LSG vs DC IPL 2023: लखनऊ और दिल्ली के ये खिलाड़ी चुटकी बजाते ही कर देंगे मैच खत्म, देखें इनके शानदार आंकड़े

LSG vs DC IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का तीसरा मैच 1 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में शाम 7:30 से खेला जाएगा. केएल राहुल लखनऊ तो डेविड वॉर्नर दिल्ली की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क किया जाएगा जबिक लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. इस मुकाबले के लिए लखनऊ की टीम को जीत का दावेदार माना जा रहा है. लखनऊ की टीम पेपर पर दिल्ली से थोड़ी मजबूत नजर आती है. आपको बताते है कि दिल्ली और लखनऊ के कौनसे खिलाड़ी मैच में धमाल मचा सकते हैं.

  • लखनऊ के दल में केएल राहुल के साथ निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, रोमारियो शेफर्ड और मार्क वूड जैसे बड़े नाम हैं. पिछले सीजन में लखनऊ की टीम ने बेहतरीन प्रदर्श करते हुए टॉप 4 में जगह बनाई थी. अब एक बार फिर राहुल की टीम धमाल मचाने के लिए तैयार है.

लखनऊ के धमाकेदार प्लेयर

बल्लेबाज

केएल राहुल – मैच 109, रन 3889
निकोलस पूरन – मैच 47, रन 912
दीपक हुड्डा – मैच 95, रन 1236
मार्कस स्टोइनिस – मैच 67, रन 1070

गेंदबाज

अवेश खान – मैच 38, विकेट 47
रवि विश्नोई – मैच 37, विकेट 37
कृणाल पंड्या – मैच 98 , विकेट 61

  • दिल्ली इस साल अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में खेल रही है ऐसे में डेविड वॉर्वर के कंधों पर टीम को ट्रॉफी दिलाने की जिम्मेदारी है. दिल्ली के दल में डेविड वॉर्नर के अलावा, एनरिक नार्खिया, रिली रोसो और कुलदीप यादव जैसे मैच पलटने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं.

दिल्ली के खतरनाक खिलाड़ी

बल्लेबाज

डेविड वॉर्नर – मैच 162, रन 5881
पृथ्वी शॉ – मैच 63, रन 1588
मिचेल मार्श – मैच 29 , रन 476

WhatsApp Group Join Now

गेंदबाज

अक्षर पटेल – मैच 122, विकेट 101
कुलदीप यादव – मैच 59, विकेट 61
खलील अहमद – मैच 34 , विकेट 48
ईशांत शर्मा – मैच 93 , विकेट 72

LSG vs DC की अनुमानित प्लेइंग 11

लखनऊ

केएल राहुल (कप्तान)
दीपक हूडा
आयुष बडोनी
क्रुणाल पांड्या
निकोलस पूरन
मार्कस स्टोइनिस
रोमारियो शेफर्ड
आवेश खान
मार्क वूड
रवि बिश्नोई
जयदेव उनादकट

दिल्ली

डेविड वॉर्नर
पृथ्वी शॉ
मिशेच मार्श
अक्षर पटेल
सरफराज खान
एनरिक नार्खिया
रिली रोसो
खलील अहमद
चेतन सकारिया
कुलदीप यादव
कमलेश नागरकोटी

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story