LSG vs GT IPL 2023: गुजरात ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी की फैसला, लखनऊ करेगी पहले गेंदबाजी

 
LSG vs GT IPL 2023: गुजरात ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी की फैसला, लखनऊ करेगी पहले गेंदबाजी

LSG vs GT IPL 2023: अब से थोड़ी देर में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का30वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुरू होने वाला है. जहां मैच से पहले टॉस के लिए मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या मैदान पर आए. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है जिसके साथ ही लखनऊ की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आने वाली है. लखनऊ इस मैच को जीत जाती है तो वो नंबर 1 पर पहुंच जाएगी जबिक गुजरात की टीम के पास भी अपनी स्थिति अंक तालिका में सुधारने का ये अहम मौका है.

इस मैच के लिए हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम में दो बदलाव किए. उन्होंने विजय शंकर और नूर अहमद को टीम में शामिल किया. जबकि लखनऊ की टीम पिछले मैच की सेम प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरी है. आईपीएल में बहुत कम बार टीमों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1649708913464590336?s=20

डिटेल्स – मैच नंबर 30 (IPL 2023)

लखनखऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस

दिन – शनिवार, 22 अप्रैल 2023

समय – दोपहर 3:30 बजे

मैदान – इकाना स्टेडियम, लखनऊ

https://twitter.com/IPL/status/1649710449729077249?s=20

LSG vs GT की प्लेइंग 11

लखनऊ

केएल राहुल (कप्तान)
मार्कस स्टोइनिस
कायल मेयर्स
दीपक हुड्डा
निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
क्रुणाल पांड्या
अमित मिश्रा
आयुष बडोनी
आवेश खान
नवीन उल हक
रवि विश्नोई

गुजरात

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
शुभमन गिल
साई सुदर्शन
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
अभिनव मनोहर
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
मोहित शर्मा

Tags

Share this story