LSG vs MI: एलिमिनेटर में नवीन उल हक ने तोड़ी मुंबई की कमर, रोहित और सूर्या समेत 4 बल्लेबाजों को किया आउट, देखें वीडियो

 
LSG vs MI: एलिमिनेटर में नवीन उल हक ने तोड़ी मुंबई की कमर, रोहित और सूर्या समेत 4 बल्लेबाजों को किया आउट, देखें वीडियो

LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल (IPL 2023) के एलिमिनेटर में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया है. नवीन ने मुंबई की पारी के 4 अहम बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है. इस मैच में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार लय में नजर आ रही थी कि तभी नवीन एक्शन में आए और उन्होंने मुंबई को एक के बाद एक तीन कारारे झटके दे दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल ये वीडियो लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच खेले जा रहे प्लेऑफ का है. इस मैच में मुंबई की टीम ने खबर लिखे जाने तक 17 ओवर में 149 रन 5 विकेट खोकर बना लिए हैं.

https://twitter.com/JioCinema/status/1661380095192489984?s=20

नवीन ने चटकाए 4 विकेट

इस मैच में नवीन उल हक ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को 11 रन के स्कोर पर अपना पहला शिकार बनाए. नवीन यहीं नहीं रूके और उन्होंने अपना दूसरा शिकार 33 रन पर खेल रहे सूर्यकुमार यादव को बनाया. नवीन ने सूर्या को कृष्णपा गौतम के हाथों कैच आउट कराया. नवीन को तीसरी सफलता खतरनाक खेल दिखा रहे कैमरून ग्रीन के रूप में मिली. नवीन ने ग्रीन को 41 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद नवीन ने 26 रन के स्कोर पर तिलक वर्मा को आउट कर अपना चौथा विकेट हासिल किया.

WhatsApp Group Join Now

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

नवीन ने इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में 9.5 की इकनॉमी के साथ 38 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए. नवीन ने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ ने मुंबई को एक बड़ा स्कोर बनाने से रोक लिया है.

https://twitter.com/LucknowIPL/status/1661389090636419074?s=20

LSG vs MI की प्लेइंग 11

लखनऊ

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर)
दीपक हूडा
प्रेरक मांकड़
क्रुणाल पांड्या (कप्तान)
मार्कस स्टॉयनिस
निकोलस पूरन
आयुष बडोनी
नवीन उल-हक
रवि बिश्नोई
स्वप्निल सिंह
मोहसिन खान

मुंबई

रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरून ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
टिम डेविड
तिलक वर्मा
क्रिस जॉर्डन
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ
कुमार कार्तिकेय
आकाश मधवाल

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story