LSG vs MI IPL 2023: इन धमाकेदार खिलाड़ियों पर आज होंगी सभी की निगाहें, देखें इनके जबरदस्त आंकड़े

 
LSG vs MI IPL 2023: इन धमाकेदार खिलाड़ियों पर आज होंगी सभी की निगाहें, देखें इनके जबरदस्त आंकड़े

LSG vs MI IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी मंगलवार, 16 मई को आईपीएल (IPL 2023) का 63वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में मुंबई की कप्तानी रोहित शर्मा तो लखनऊ की कप्तानी क्रुणाल पांड्या करते हुए नजर आएंगे. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और जियो सिनेमा पर किया जाएगा. ये मैच प्लेऑफ में जगह बनाने के उद्देश्य से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है. अब इस मैच को कौनसी टीम जीतकर बढत हासिल करती है ये देखना दिलचस्प होगा लेकिन उससे पहले कौनसे अहम खिलाड़ी हैं इसके बारे में हम बात करते हैं.

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी

लनखऊ के लिए काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन बल्ले से तो गेंद से रवि विश्नोई तहलका मचा सकते हैं. मुंबई की बात करें तो ईशान किशन,सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन रनों का अंबार लगाने के लिए तैयार हैं. गेंदबाजी में पीयूष चावला शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वो एक ही सब पर भारी हैं. इनके अलावा जोफ्रे आर्चर भी कहर ढाह सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

LSG के विस्फोटक खिलाड़ी

काइल मेयर्स – मैच 2, रन 126
निकोलस पूरन – मैच 49, रन 980
मार्क वुड – मैच 3, विकेट 11
रवि विश्नोई – मैच 39, विकेट 42

MI के पावरफुल खिलाड़ी

कैमरून ग्रीन – मैच 9, रन 266
सूर्यकुमार यादव – मैच 132, रन 2911
ईशान किशन – मैच 84, रन 2156
पीयूष चावला – मैच 174, विकेट 172

https://twitter.com/mipaltan/status/1658298724098138113?s=20

LSG vs MI की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ

केएल राहुल (कप्तान)
काइल मेयर्स
मार्कस स्टोइनिस
दीपक हुड्डा
क्रुनाल पांड्या
निकोलस पूरन (विकेटीपर)
आयुष बदोनी
मार्क वुड
यश ठाकुर
रवि बिश्नोई
आवेश खान

मुंबई

इशान किशन (विकेटकीपर)
रोहित शर्मा (कप्तान)
कैमरन ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
नेहल वढेरा
टिम डेविड
क्रिस जॉर्डन
विष्णु विनोद
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ
कुमार कार्तिकेय

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story