LSG vs PBKS: Yudhvir Singh ने डेब्यू मैच में आग उगलती गेंद से तोड़ा बल्लेबाज का डंडा, देखें वीडियो
LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 21वां मैच रोमांचक मोड़ पर पहुचं गया है. इस मैच में लखनऊ की ओर से डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक (Yudhvir Singh) ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है. ये उनका आईपीएल का डेब्यू मैच है जो उन्होंने लखनऊ की ओर से पंजाब के खिलाफ खेला है. इस मैच में उन्होंने तेज गति से गेंदबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजों को तारे दिखा दिए. उन्होंने इस पूरे मैच में 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी की.
युद्धवीर सिंह ने गेंद से मचाई तबाही
इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को 160 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने के लिए अथर्व तायडे और इम्पैक्ट प्लेयर प्रभसिमनरन सिंह आए. ऐसे में युद्धवीर सिंह ने पहले ही ओवर में तहलका मचा दिया और पंजाब की पारी की तीसरी गेंद पर ही अथर्व को तेज-तर्रार लेथ गेंद पर कैच आउट करा दिया.
युद्धवीर सिंह यहीं नहीं रूके और उन्होंने तीसरे ओवर में एक और विकेट हासिल किया. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर प्रभसिमनरन सिंह को चलता कर दिया. प्रभसिमनरन सिंह ने पहली गेंद पर युद्धवीर सिंह को करारा चौका जड़ दिया. इसके बाद युद्धवीर सिंह ने वापसी करते हुए प्रभसिमनरन सिंह को आग उगलती फुल गेंद से क्लीन बोल्ड कर दिया.
युद्धवीर सिंह की इन धमाकेदार विकेट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब पंसद कर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. इस मैच में युद्धवीर सिंह ने खबर लिखे जाने तक 3 ओवर में 6.33 की इकनॉमी के साथ 19 रन देकर अब तक 2 विकेट हासिल कर लिए हैं.
PBKS vs LSG की प्लेइंग 11
लखनऊ
केएल राहुल ( कप्तान)
काइल मेयर्स
दीपक हुड्डा
मार्कस स्टोइनिस
क्रुणाल पांड्या
निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
आयुष बडोनी
अवेश खान
युद्धवीर सिंह चरक
मार्क वुड
रवि बिश्नोई
पंजाब
अथर्व तायडे
मैथ्यू शॉर्ट
हरप्रीत सिंह भाटिया
सिकंदर रजा
सैम कुर्रन (कप्तान)
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
शाहरुख खान
हरप्रीत बराड़
कगिसो रबाडा
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो