LSG vs PBKS IPL 2023: पंजाब ने टॉस जीतकर लखनऊ को दिया बल्लेबाजी का न्योता, देखें दोनों टीमों प्लेइंग 11
LSG vs PBKS IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच अब से कुछ समय बाद लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल (IPL 2023) का 21वां मैच शुरू होने वाला है. लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल और पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन की जगह सैम कुर्रन मैदान पर टॉस के लिए आए. जहां पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और लखनऊ की पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. इस मैच को जीतकर जहां लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप करना चाहेगी तो वहीं पंजाब के पास भी अपनी स्थिति बेहतरन करने का एक मौका होगा.
इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वो चोट के चलते मैच से बाहर हैं उनकी जगह सैम कुर्रन मैच में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. ऐसे में पंजाब की टीम में बदलाव भी देखने को मिलने वाला है.
लखनऊ अब तक 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 प्वाइंट्स लेकर नंबर 2 पर बनी हुई तो पंजाब 4 मैचों में दो जीत के चलते 4 प्वाइंट्स लेकर नंबर 6 पर मौजूद हैं. इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के बेहतर है जिसके चलते यहां कई मैचों में 200 से ज्यादा का स्कोर देखा गया है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 172 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 145 रन है. ऐसे में पंजाब और लखनऊ का ये मुकाबला भी हाईस्कोरिंग हो सकता है.
PBKS vs LSG की प्लेइंग 11
लखनऊ
केएल राहुल ( कप्तान)
काइल मेयर्स
दीपक हुड्डा
मार्कस स्टोइनिस
क्रुणाल पांड्या
निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
आयुष बडोनी
अवेश खान
युद्धवीर सिंह चरक
मार्क वुड
रवि बिश्नोई
पंजाब
अथर्व तायडे
मैथ्यू शॉर्ट
हरप्रीत सिंह भाटिया
सिकंदर रजा
सैम कुर्रन (कप्तान)
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
शाहरुख खान
हरप्रीत बराड़
कगिसो रबाडा
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह
के खिलाड़ी
काइल मेयर्स – मैच 3, रन 139
निकोलस पूरन – मैच 50, रन 991
रवि विश्नोई – मैच 40, विकेट 47
मार्क वुड – मैच 3, विकेट 8
पंजाब के प्लेयर
शिखर धवन – मैच 209, रन 6469
भानुका राजपक्षे – मैच 11, रन 257
लियाम लिविंगस्टोन – मैच 23, रन 549
राहुल चाहर – मैच 58, विकेट 59
अर्शदीप सिंह – मैच 40, विकेट 4
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो