TATA IPL 2022, LSG vs GT: गुजरात के गेंदबाजों ने मचाया तहलका, तो लखनऊ के बल्लेबाजों ने ठोंक डाले 158 रन
TATA IPL 2022, LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (TATA IPL 2022) के चौथे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ सुपर जॉयंट्स (Lucknow Super Giants) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के गेंदबाजों ने 158 रनों पर रोक दिया. गुजरात के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए जबकि लखनऊ के लिए ने दीपक हुड्डा ने 55 और आयूष बदोनी ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए.
लखनऊ सुपर जॉयंट्स की पारी की शुरूआत किसी बुरे सपने जैसी रही. टीम को मैच की पहली ही गेंद पर कप्तान केएल राहुल के रुप में पहला झटका लगा. गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने राहुल को शून्य के स्कोर पर विकेटकीपर मैथ्यू वैड के हाथो कैच आउट कराया. शमी ने अपने दूसरे ही ओवर में दूसरे ओपनर क्क्विंटन डी कॉक को 7 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर गुजरात को दूसरी सफलता दिलाई.
इसके बाद वरून ऐरॉन ने लखनऊ को तीसरा झटका दिया और एविन लुईस को शुभमन गिल के हाथों मिड विकेट पर 10 रनों पर आउट किया. मोहम्मद शमी ने अपने तीसरे ओवर में अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे को 6 रनों पर आउट कर गुजरात की टीम को चौथा झटका दिया. गुजरात ने 6 ओवर में 32 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए.
इसके बाद दीपक हुड्डा ने डेब्यू कर रहे आयूष बदोनी के साथ मिलकर टीम को संभालते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. दीपक पारी के 16 नें ओवर में राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए. दीपक ने 41 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 55 रनों की पारी खेली. लखनऊ ने अपना 6 वां विकेट डेब्यू मैच खेल रहे आयूष बदोनी के रूप में गंवाया. बदोनी ने 40 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस –
शुभमन गिल
मैथ्यू वेड
विजय शंकर
अभिनव मनोहर
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
लॉकी फर्ग्यूसन
वरुण आरोन
मोहम्मद शमी
लखनऊ सुपर जॉयंट्स –
केएल राहुल (कप्तान)
क्विंटन डी कॉक
एविन लुईस
मनीष पांडे
दीपक हुड्डा
क्रुणाल पांड्या
मोहसिन खान
आयुष बडोनी
दुशमंथा चमीरा
रवि बिश्नोई
अवेश खान
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, LSG Vs GT: राहुल को लेकर कॉमेंट्री टीम ने मैच के दौरान बोला कुछ ऐसा कि सुनकर हो जाएंगे आप हैरान