IPL 2023 में लखनऊ और हैदराबाद ने मारी बाजी, इन दो खिलाड़ियों ने जीत लिया फैंस का दिल, देखें वीडियो

 
IPL 2023 में लखनऊ और हैदराबाद ने मारी बाजी, इन दो खिलाड़ियों ने जीत लिया फैंस का दिल, देखें वीडियो

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का मिनी ऑक्शन कई खिलाड़ियों के लिए शानदार रहा तो कई खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक रहा. कोच्चि में शुक्रवार को 10 टीमों ने कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल कर लिया. जिसके बाद खिलाड़ियों ने अपनी टीमों और उनके फैंस के लिए वीडियो शेयर करते हुए धन्यवाद कहा है.

इस कड़ी में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन और इंग्लैंड के हैरी ब्रूक शामिल हैें. जहां निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ रूपये में खरीद लिया. तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रुक को 13.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया.

हैरी ब्रुक

हैरी ब्रुक का एक वीडियो जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया. इस वीडियो हैरी ने कहा कि, मुझे नहीं पता है कि मैं इस समय कैसे रिएक्ट करूं. मेरे पास इस समय शब्दनहीं है. जब ऑक्शन चल रहा था तब मैं और मां-दादी एक साथ तीनों नाश्ता कर रहे थे और जब सनराइजर्स हैदराबाद ने मुझे ऑक्शन में इतनी भरी रकम में खरीदा तो मेरी मां और दादी को आंखों में आसूं आ गए थे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/JioCinema/status/1606262470129029120?s=20&t=HpmpIfY6P1BWugbNfwmzbg

निकोलस पूरन

निकोलस पूरन ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, आप सभी कैसे हो, मैं बहुत खुश हूं कि लखनऊ सुपर जायंट्स में मुझे शामिल कि होने का मौका मिला. वेलकम लखनऊ सुपर जायंट्स फैन्स में आपकी टीम में शामिल हो गया हूं. आप सभी का धन्यवाद.

https://twitter.com/nicholas_47/status/1606489490344017921?s=20&t=Eo44LQW1jx-inJrV0F6skw

आपको बता दें कि पूरन इससे पिछले सीरीज ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में थे. उससे पहले पूरन पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story