IPL 2022: आईपीएल को महाराष्ट्र सरकार दे सकती है बड़ा झटका, फैंस के लिए आई ये बुरी खबर

 
IPL 2022: आईपीएल को महाराष्ट्र सरकार दे सकती है बड़ा झटका, फैंस के लिए आई ये बुरी खबर

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 की शुरूआत 26 मार्च से होने वाली है. आईपीएल में पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होने वाला है.

आईपीएल के ठीक शुरू होने से पहले फैंस को तगड़ा झटका लगा है. आईपीएल में पहले 50% दर्शक ग्राउंड में आकर मैच का आंनद उठा सकते थे. लेकिन खबरों की माने तो अब आईपीएल खाली ग्राउंड में होने वाला है. महाराष्ट्र सरकार ज्लद ही 50% दर्शकों की ग्राउंड में मौजूदगी का फैसला वापस ले सकती है.

दरअसल महाराष्ट्र सरकार 50% दर्शक की उपस्थिति के बीच आईपीएल 2022 का आयोजन करने वाली थी. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से महाराष्ट्र सरकार को राज्य में नए कोविड -19 वैरिएंट के मिलने की चेतावनी से रूबरू कराया गया है. इसके बाद हो सकता है कि महाराष्ट्र सरकार आने वाले 7 दिनों के अंदर 50% दर्शकों की मैदान पर उपस्थिति के अपने फैसले को वापस ले ले.

WhatsApp Group Join Now

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि केंद्र सरकार की ओर से हमें अलर्ट रहने को लेकर एक लेटर मिला है. अगर हम देखें तो यूरोपीय देशों, दक्षिण कोरिया और चीन में कोविड -19 के केस में फिर से उछाल आया है। इस मामले में हमने आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल को सूचित कर दिया है लेकिन फिलहाल हम आईपीएल मैचों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.

ऐसे में अगर कोविड -19 के चलते फैंस ग्राउंड तक आकर मैच नहीं देख सकते तो ये फैंस के लिए सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात होगी क्योंकि पिछले सीजन भी कोविड -19 के प्रकोप के कारण फैंस के ग्राउंड पर आकर मैच देखने पर प्रतिबंध था.

ये भी पढ़ें : IPL 2022: आईपीएल ने खत्म किया इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर, जानें पूरी सच्चाई

जरूद देखें :IPL 2022: आईपीएल ने खत्म किया इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर, जानें पूरी सच्चाई

https://www.youtube.com/watch?v=zVBWQ_g5N7o

Tags

Share this story