MS Dhoni: कैप्टन कूल का गुरूमंत्र! फोलोअर्स पर ना दें ध्यान करें बस अपना काम, सबसे ज्यादा जरूरी है...

 
MS Dhoni: कैप्टन कूल का गुरूमंत्र! फोलोअर्स पर ना दें ध्यान करें बस अपना काम, सबसे ज्यादा जरूरी है...

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए जीत का गुरूमंत्र दिया है. दरअसल भारत की टीम को श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत की टीम काफी ज्यादा युवा नजर आ रही है. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों के बिना टीम उतरने वाली है.

ऐसे में इंडिया को बुंल्दिंयों पर पहुंचाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को जीत के लिए गुरूमंत्र दिया है. दरअसल धोनी हाल ही में मर्सिडीज की कार लॉन्चिंग में पहुंचे थे. जहां बुधवार को जारी एक वीडियो में धोनी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, मैं जब भी क्रिकेटर्स से मिलता हूं तो उन्हें अक्सर एक बात कहता हूं.

WhatsApp Group Join Now

सबसे ज्यादा जरूरी है क्रिकेट - धोनी

महेंद्र सिंह धोनी से इस इवेंट में एक सवाल पूछा गया. जहां उनसे पूछा गया कि, उनके लिए एक गाड़ी में सबसे ज्यादा खास क्या होता है. इसका जवाब देते हुए धोनी ने बताया कि जब भी वह क्रिकेटर से मिलते हैं तो अक्सर ही एक बात बोलते हैं. कि आप सब बस क्रिकेट के बारे में सोचें. गाड़ियां आदि सब इससे जुड़े हैं लेकिन सबसे ज्यादा जरुरी क्रिकेट है.

फोलोअर्स पर ना दे ध्यान करें अपना काम - धोनी

धोनी ने आगे कहा कि, हम क्रिकेटर हैं तो हमारे लिए सबसे ज्यादा जरुरी क्रिकेट है. जब मैंने 2004 में क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो उस समय ना तो ट्विटर होता था और ना ही इंस्टाग्राम. हम क्रिकेट पर फोकस करते हैं. सोशल मीडिया पर फ़ॉलोअर्स किसके ज्यादा है, किसके कम, कितने लाइक आ रहे हैं ये सब होता रहेगा लेकिन एक क्रिकेटर के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है क्रिकेट, बाकी काम होता रहेगा.

https://www.youtube.com/watch?v=YpVwfTerWBg

आप सभी जानते होंगे कि धोनी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. वो अपना ज्यादातर टाइम क्रिकेट को देते हैं. इसके अलावा संन्यास लेने के बाद अब वो अपने परिवार के साथ टाइम बिताते हुए नजर आते हैं. हो सकता है ये आईपीएल बतौर बल्लेबाज उनका आखिरी आईपीएल हो.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम को मिली नई जर्सी,BCCI ने ट्वीट कर की लॉन्च

Tags

Share this story