Mahendra Singh Dhoni पर लग चुके हैं इन 4 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने का आरोप

 
Mahendra Singh Dhoni पर लग चुके हैं इन 4 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने का आरोप

कई खिलाड़ियों का रिश्ता कप्तान तथा क्रिकेट बोर्ड से अच्छा नहीं होने के कारण उस खिलाड़ी का करियर चौपट हो गया। तो कई खिलाड़ी का केरियर बनाने में कप्तान का ही हाथ है। इस कड़ी में पांच खिलाड़ी शामिल है जिस में प्रतिभा की कमी नहीं थी लेकिन कप्तान तथा क्रिकेट बोर्ड से खटास के कारण उन्होंने समय से पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

इसी सिलसिले में आज हम बात करेंगे महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में बर्बाद हुए 4 खिलाड़ियों के बारे में।

Gautam Gambhir
2014 में टीम इंडिया को विश्व कप देने में जिस खिलाड़ी का महत्वपूर्ण योगदान था उसका नाम है गौतम गंभीर। आज गौतम गंभीर संसद हैं लेकिन इस संसद की कुर्सी से पहले हुए एक बेहतरीन क्रिकेटर हुआ करते थे। एक समय गंभीर के क्रिकेट कैरियर पर धोनी ने ग्रहण लगा दिया था। कहीं ना कहीं गंभीर के कैरियर के चौपट का वजह भी धोनी को कहा जाता है।

WhatsApp Group Join Now

Robin uthappa
उथप्पा का करियर भी कहीं ना कहीं धोनी ने उस समय बर्बाद किया जब वह ट्वेंटी-20 का विश्वकप जीत चुके थे। आज स्थिति यह है कि रॉबिन उथप्पा का कैरियर IPL तक सीमित रह गया है।

Virendra Sehwag
मुल्तान के सुल्तान का कैरियर भी धोनी के ग्रहण पर ही खत्म हुआ। धोनी पुराने खिलाड़ियों का दाग लगा कर सहवाग को टीम से किनारा करवा दिए।

Zaheer Khan
2014 के विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जहीर खान का कैरियर भी पुराने खिलाड़ी के तौर पर धोनी ने खत्म कर दिया

https://youtu.be/H1UKQIqsAOI

ये भी पढ़ें: इस विदेशी बल्लेबाज के सपने में आए “जसप्रीत बुमराह”

Tags

Share this story