MS Dhoni हॉस्पिटल में जल्द हो सकते हैं भर्ती, जानें कितनी गंभीर है उनकी समस्या

 
MS Dhoni हॉस्पिटल में जल्द हो सकते हैं भर्ती, जानें कितनी गंभीर है उनकी समस्या

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2023 में शानदार खेल दिखाया. इसके चलते उन्होंने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) बतौर कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 का विजेता बना दिया. अब आईपीएल के बाद खबर आर ही है कि आईपीएल के दौरान धोनी को इंजरी थी और इसके बावजूद धोनी खेल रहे थे. उन्होंने इस दौरान ना सिर्फ अच्छा खेल दिखाया बल्कि इंजरी होने के बाद भी अपनी टीम को पांचवी बार आईपीएल का विजेता बना दिया. ऐसा सिर्फ धोनी ही कर सकते हैं क्योंकि जो अनहोनी को होनी करते होनी को अनहोनी वो सिर्फ हैं महेंद्र सिंह धोनी.

धोनी की फैंस काफी ज्यादा पंसद करते हैं. 41 की उम्र में भी धोनी की लोकप्रियता कम नहीं हो रही हैं बल्कि उसमें आए दिन इजाफा होता ही जा रहा है. इसकी वजह हैं धोनी का खेल को खुद से उपर रखना धोनी ने एक बार भी नहीं सोचा कि वो चोटिल हैं लेकिन उन्होंने टीम के लिए अपनी अहमियत समझी और आगे खेलते गए और अंत में टीम को ट्रीफी दिलाकर ही रूके.

WhatsApp Group Join Now

अब ताजा खबरों की मानें तो धोनी इंजरी की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती हो सकते हैं. धोनी के जल्दी ही कुछ टेस्ट कराए जाएंगे जिसके लिए धोनी कोकिलाबेन हॉस्पिटल में जल्द ही भर्ती होते हुए नजर आ सकते हैं. आपको बता दें कि चेन्नई को पांचवीं बार खिताब दिलाने के बाद जब धोनी इस जीत का जश्न मना रहे थे उस वक्त धोनी के पैस में स्ट्रैप्स बंधा देखा गया. सूत्रों की मानें तो इसी हफ्ते धोनी हॉस्पिटल में भर्ती होंगे.

https://twitter.com/IrfanPathan/status/1663416752326459394?s=20

रेवसपोर्ट्ज़ ने सोर्स के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि एमएस धोनी इस हफ्ते आखिरी में कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हॉस्पिटल एंड मेसिअल रिसर्च इंस्टिट्यूट में एडमिट हो सकते हैं. आईपीएल 2023 की शुरूआत में धोनी घुटने में परेशानी थी जो कई मैचों साफ तौर पर जाहिर हुई. धोनी ने कहा कि फैंस को उनसे अगल आईपीएल खेलने की उम्मीदें हैं उनके पास अभी कुछ महीने हैं वो कड़ी मेहनत करेंगे और फिर सोचेंगे.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story