MS Dhoni: किलर अवतार में नजर आए कैप्टन कूल, प्रैक्टिस के दौरान की तस्वीरें हुईं वायरल, देखें

 
MS Dhoni: किलर अवतार में नजर आए कैप्टन कूल, प्रैक्टिस के दौरान की तस्वीरें हुईं वायरल, देखें

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने एक बार फिर मैदान में कदम रख दिया है. जहां वो नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को धोनी के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है. धोनी 41 साल के हो चुके हैं. ऐसे में अब शायद ही आगे क्रिकेट खेलते हुए नजर आए. ये सीजन धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. धोनी इस वक्त चेन्नई सुपर किंग की टीम के कप्तान है.

क्लिर अंदाज में नजर आए धोनी

धोनी का एक वीडियो इस्टाग्राम पर उनके एक फैन क्लब द्वारा शेयर किया गया है. जहां पर धोनी अपने बल्ले से गेंद को हवाई सैर करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में धोनी काफी ज्यादा चुस्ती और फुर्ती में देखे जा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

धोनी का सफेद दाड़ी वाला लुक हुआ वायरल

जिसके बाद से अब धोनी का एक नया लुक भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस लुक में धोनी प्रैक्टिस किट में नजर आ रहे हैं. जहां उन्होंने स्काई कलर का टैक शूट (या जैकेट) पहनी हुई है. इन तस्वीरों में धोनी की दाड़ी सफेद नजर आ रही है. धोनी की इस सफेद दाड़ी में देखकर फैंस उनके नए लुक को पसंद कर रहे हैं.

MS Dhoni photo

आपको बात दें कि मीडिया में छप रही खबरों की मानें तो धोनी इस आईपीएल के बाद लीग क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं. धोनी टीम इंडिया से तो 15 अगस्त 2020 को ही संन्यास ले लिया था. अब वो आईपीएल को भी अलविदा कह सकते हैं. ऐसे में 4 साल बाद सीएसके अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. इससे पहले कोरोना के चलते इंडिया के मैच लिमिटेड मैदानों पर ही कराए गए थे.

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम

रिटेन किए गए सीएसके के खिलाड़ी: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षणा.

खरीदे खिलाड़ी – अजिंक्य रहाणे (50 लाख), बेन स्टोक्स (16.25 करोड़), शेख रशीद (20 लाख), निशांत सिंधु (60 लाख), काइल जैमीसन (1 करोड़), अजय मंडल (20 लाख), भगत वर्मा (20 लाख).

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story