MS Dhoni ने मचाया धमाल, आईपीएल से पहले मां देवड़ी की शरण में जाकर ताजा कर दी पुरानी याद, देखें वीडियो

 
MS Dhoni ने मचाया धमाल, आईपीएल से पहले मां देवड़ी की शरण में जाकर ताजा कर दी पुरानी याद, देखें वीडियो

MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भले ही क्रिकेट की पिच से दूर हों. लेकिन वो अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे में अब उनका दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिनको देख उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं. जहां एक वीडियो में धोनी भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी वीडियो में वो मैदान पर वापसी के लिए पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं.

मां देवड़ी की शरण में पहुंचे धोनी

आपको बता दें कि कैप्टन कूल झारखंड की राजधानी रांची में स्थित मां देवड़ी मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे. धोनी की मां देवड़ी में गहरी आस्था देखने को मिली. धोनी के मात के दर्शन करते वक्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से धूम मचा रहा है. इस वीडियों में मंदिर के पुजारी मनोज पंडा धोनी को विधि-विधान से पूजा करवाते हुए नजर आ रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

मां दिउड़ी के मंदिर में देवी काली की मूर्ति करीबन करीब साढ़े तीन फुट ऊंची देवी 16 भुजाओं वाली हैं. मंदिर की स्‍थापना पूर्व मध्यकाल में तकरीबन 1300 ई. में सिंहभूम के मुंडा राजा केरा ने युद्ध में परास्त होकर लौटते समय की थी.

धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट ने मचाया तहलका

इसके अलावा धोनी का दूसरा वीडियो जो वायरल हो रहा है. वो क्रिकेट की पिच से सामने आ रहा है. जहां धोनी आईपीएल में वापसी करने से पहले प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में धोनी चेन्नई स्थित मैदान पर प्रेक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान धोनी शानदार हेलिकॉप्टर शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/msdfansofficial/status/1620066902004609029?s=20&t=6GK491W0qGs2K6Mxagvy_g

धोनी की उम्र अब 41 के पार हो चुकी है. ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल (IPL 2023) बतौर खिलाड़ी आखिरी हो सकता है. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के कप्तान हैं. ऐसे में उनके पास मौका होगा कि वो जाते-जाते एक बार फिर चेन्नई की टीम को ट्रॉफी दिला कर जाएं.

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम

रिटेन किए गए सीएसके के खिलाड़ी: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षणा.

खरीदे खिलाड़ी – अजिंक्य रहाणे (50 लाख), बेन स्टोक्स (16.25 करोड़), शेख रशीद (20 लाख), निशांत सिंधु (60 लाख), काइल जैमीसन (1 करोड़), अजय मंडल (20 लाख), भगत वर्मा (20 लाख).

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story